; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जीरो से पांच फीसद वाले 21 स्कूल प्राचार्य होंगे चार्जशीट

दीपक पांडेय, फरीदाबाद खराब बोर्ड परीक्षा परिणाम का खामियाजा स्कूल प्राचार्यों को भुगतना पड़ेगा। शुक्रवार को प्रदेश शिक्षा निदेशालय की मैराथन बैठक में फरीदाबाद जिले के 21 स्कूल प्राचार्यों को चार्जशीट करने का निर्णय लिया गया। यह बैठक पंचकूला में आयोजित हुई थी। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी शामिल हुए।

PRT to TGT promotion cases invited in Haryana education department

JBt, C&V promotion cased for the post of TGT 

अब ऑनलाइन जमा होंगे इंटरनल एसेसमेंट के नंबर

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी व हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन के बीच कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को प्रदेश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। अब यूनिवर्सिटी के इंटरनल एसेसमेंट के अंक ऑनलाइन जोड़े जाएंगे। केयूके में आयोजित एक कार्यशाला में इंजीनियरिंग कालेजों के सभी प्रतिनिधियों को अंक अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया।

छह-छह माह से स्कूलों व कार्यालयों से लापता चल रहे शिक्षा विभाग के शिक्षकों व स्टाफ को अब शिक्षा विभाग वेतन नहीं देगा।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जिले में तैनात ऐसे सभी कर्मचारियों का खाका तैयार कर उनके वेतन को रुकवा दिया जाएगा। इतना ही नहीं ऐसे स्कूल शिक्षक जिनका परीक्षा परिणाम पांच प्रतिशत से कम रहा है उन्हें भी अब चार्ज शीट किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारियों व स्कूल मुखियाओं की बैठक में शुक्रवार को यह बात कही गई।

चौटाला पिता-पुत्र को पेंशन लाभ गैरकानूनी

अमर उजाला, चंडीगढ़ हरियाणा से जुड़े जेबीटी भर्ती में धांधली के कारण सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला जेल में बैठकर भी पेंशन ले रहे हैं। जबकि पेंशन एक्ट के तहत किसी मामले में सजा के बाद आरोपी को पेंशन नहीं दी जा सकती।

3206 जेबीटी शिक्षकों को मई तक राहत

चौटाला सरकार में वर्ष 2000 में भर्ती किए गए 3206 जेबीटी
टीचरों को हाईकोर्ट ने फौरी राहत दी है। एकल बेंच द्वारा
नियुक्ति को खारिज करने के खिलाफ दायर याचिका पर
बृहस्पतिवार को डिविजन बेंच ने सुनवाई 10 मई तक स्थगित कर दी।

अब बिना आईकार्ड के स्कूलों तथा कालेजों में 'नो एंट्री'

मैन गेट को भी सुरक्षा के लिहाज से बंद रखा जाएगा 
गुरुवार को स्कूल कॉलेजों में रही चाक-चौबंद व्यवस्था
फरीदाबाद : 26 जनवरी और पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा शिक्षण संस्थान पर हमले के बाद स्कूल कॉलेजों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। इसे ध्यान में रख सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। 

जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से कल ले सकेंगे डीएड के एडमिट कार्ड

गुड़गांव : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएड तृतीय सेमेस्टर (पूर्ण विषय), रि-अपीयर परीक्षाएं, जनवरी 2016 के एडमिट कार्ड, बाह्य एवं आंतरिक मूल्यांकन की प्री-प्रिंटेड अंक सूचियां 23 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सभी डीएड शिक्षण संस्थाओं को बांटे जाएंगे। 

प्राइवेट स्कूलों के मामले निदेशालयों में स्थानांतरित

चंडीगढ़ : सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से संबंधित मामलों के निपटान के लिए मुख्यालय में बनाई गई शाखा को विभाजित करके प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशालयों में स्थानांतरित कर दिया है। इससे जहां कार्य निपटान में आसानी होगी वहीं प्राइवेट स्कूल संचालकों को सुविधा होगी।

पंजाब की तर्ज पर वेतन भत्तों विधायकों को ज्ञापन सौंपने का सिलसिला 6 से शुरू

जागरण संवाददाता, झज्जर :पंजाब की तर्ज पर वेतन भत्तों को लागू करवाने के लिए मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के कर्मचारियों ने कमर कस ली है। हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान महेंद्र प्रताप गुलिया व महासचिव सतीश सेठी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि भाजपा नेताओं ने एक नंवबर 2014 से हरियाणा प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने का वायदा किया था।

UPTET news