जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: निजी स्कूलों में कमजोर तबके के
विद्यार्थियों को दाखिला दिलवाने के लिए बने हरियाणा विद्यालय अधिनियम 2003
के नियम 134 ए के तहत परीक्षा करवाई गई थी। इस परीक्षा के परिणाम शुक्रवार
को जारी कर दिए गए।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
134-ए में 537 बच्चों को अलाट किए स्कूल
बहादुरगढ़।
शिक्षा नियम 134-ए के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा पाने के लिए प्रवेश परीक्षा पास कर चुके 537 बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को स्कूल अलॉट कर दिए। अपने बच्चों के संभावित स्कूल का नाम देखने के लिए बीईओ ऑफिस में अभिभावकों की भीड़ लग गई। सोमवार से बच्चों को स्कूल मुखिया के नाम लेटर दिए जाएंगे।
शिक्षा नियम 134-ए के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा पाने के लिए प्रवेश परीक्षा पास कर चुके 537 बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को स्कूल अलॉट कर दिए। अपने बच्चों के संभावित स्कूल का नाम देखने के लिए बीईओ ऑफिस में अभिभावकों की भीड़ लग गई। सोमवार से बच्चों को स्कूल मुखिया के नाम लेटर दिए जाएंगे।
सोमवार को हो सकती है कम्प्यूटर टीचर्स की समस्याओं पर कार्रवाई
पंचकूला|सोमवार को कंप्यूटर टीचर्स और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच
एक बैठक होगी। जिसमें प्रदेश के सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा देने
वाले हजारों कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों की डिमांड पर कार्रवाई करने के
लिए भी बात होगी। इनकी डिमांड पर मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद शिक्षा
विभाग द्वारा आदेश जारी ना करने को लेकर इस समय सरकार के लिए मुश्किल हो
सकती है।
नियम 134 A: 50% वालों को मिल गया दाखिला, देखते रह गए 80% वाले
भिवानी। नियम 134 A के तहत बच्चों के नि:शुल्क दाखिले की प्रक्रिया शिक्षा विभाग और पेरेंट्स के लिए गले की फांस बनी हुई है। नौकरी और मज़दूरी छोड़ पेरेंट्स BEO कार्यालय पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल दिया।
चौटाला की पैरोल पर फैसला सुरक्षित, बेटे का रिश्ता तलाशने की दी है दलील
नई दिल्ली: जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में तिहाड़ जेल में
सजा काट रहे इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अजय चौटाला ने पैरोल की अर्जी
दिल्ली हाई कोर्ट में दी थी, जिसपर दो जजों की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख
लिया है।
छात्र के साथ मारपीट में दो लेक्चरर पर मामला दर्ज
जासं, रेवाड़ी: बावल स्थित राजकीय महाविद्यालय के एक छात्र के साथ मारपीट
के मामले में बावल थाना पुलिस ने दो लेक्चरर के खिलाफ मारपीट व एसी-एसटी
एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Subscribe to:
Comments (Atom)