; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अन्य राज्य भी कर रहे मासिक परीक्षा प्रणाली का अध्ययन

चंडीगढ़ : शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि पिछले साल सरकारी स्कूलों में मासिक परीक्षा लेने की जो शुरुआत की गई थी, उसके अच्छे नतीजों को देखते हुए दूसरे राज्यों की सरकारें भी यह प्रक्रिया अपनाना चाहती हैं। कई राज्य सरकारें उनके संपर्क में हैं।

समस्या : अच्छे परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में भेजा

रोहतक : शिक्षा विभाग की नीतियों का खामियाजा एक बार फिर बच्चों को भुगतना पड़ सकता है। प्रथम सेमेस्टर में आए खराब परिणाम के बाद शिक्षा निदेशालय द्वारा उठाया गया कदम बच्चों व शिक्षकों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।

मीटिंग हरियाणा बोर्ड में सुधार के लिए है पर बुलाए सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल

** शिक्षा में सुधार का प्रयास या रस्म अदायगी, जिनको बुलाना चाहिए था, उन्हें नहीं बुलाया 
** 13 को सीएम लेंगे प्रिंसिपलों की बैठक
सोनीपत : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में निरंतर रही गिरावट को लेकर प्रदेश सरकार संजीदा है। कोशिश है कि केवल परिणाम में सुधार आए बल्कि शिक्षा के हालात भी अनुकूल हों। संभवत: यही कारण है

सरकारी स्कूलाें में विद्यार्थियों के बनाए जाएंगे हेल्थ कार्ड

शिक्षा विभाग के मुख्यालय ने दिए निर्देश, हेल्थ कार्ड पर रखी जाएगी बच्चों के चेकअप संबंधी जानकारी
हिसार : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के अब हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। इस पर बच्चों के चेकअप ट्रीटमेंट संबंधी जानकारी नोट की जाएगी।

आज शिक्षा मंत्री से मिलेंगे जेबीटी

पानीपत : गृहजिले से 150 से 200 किलोमीटर दूर दूसरे जिले में नौकरी कर रहे प्रदेश के 6 हजार से अधिक जेबीटी और सीएंडवी शिक्षक दस साल से घर वापसी के इंतजार में हैं। वर्ष 2006 के बाद आज तक इनके लिए सरकार ने तबादला नीति नहीं बनाई है।

प्रदेश सरकार ने बनाई नई शिक्षक तबादला नीति, पर्ची की बजाय ऑनलाइन होंगे तबादले, बनाए सात जोन

चंडीगढ़ : करीब सवा लाख शिक्षकों को तबादलों के लिए अब मंत्रियों और विधायकों के दरवाजों पर नहीं भटकना पड़ेगा। सरकार ने नई शिक्षक तबादला नीति तैयार की है। इसके तहत स्कूलों में शिक्षकों का तबादला अब जोनवार होगा। पर्ची पर होने वाले तबादले बंद कर दिए गए हैं। समस्त तबादले ऑनलाइन होंगे और इसका पूरा रिकॉर्ड देखा जा सकेगा।

सरकार और शिक्षा निदेशालय की गलती, भुगत रहे 7423 रमसा शिक्षक

अंबाला : शिक्षा निदेशालय द्वारा सरकारी रिकॉर्ड में गड़बड़ी कर दी गई। विभाग में भर्ती हुए रेगुलर शिक्षकों को पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने कांट्रेक्ट पर लगा दिखा दिया। जिस कारण प्रदेश के 7423 शिक्षक करीब एक साल से शिक्षा विभाग की गलती भुगत रहे हैं।

9455 जेबीटी की नियुक्ति पर रोक से रुकी भर्ती

चंडीगढ़ : प्रदेश में भर्ती 9455 जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी) की नियुक्ति पर लगी रोक हटवाने के लिए सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया। इस केस पर बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन बहस हुई। शुक्रवार को भी अदालत में सुनवाई होगी। 

सरकार बताए किसके पास था शिक्षक भर्ती से जुड़ा रिकॉर्ड

जेबीटी भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने पूछा 
चंडीगढ़ : 9,455 जेबीटी भर्ती में धांधली होने पर इसे रद्द करने की अपील पर हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा कि शिक्षक भर्ती बोर्ड भंग होने के बाद भर्ती से जुड़ा रिकॉर्ड किसके पास था। हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिए हैं कि वे शुक्रवार को बताए कि इन शिक्षकों की नियुक्ति करने वाले शिक्षक भर्ती बोर्ड के भंग होने के बाद भर्ती से जुड़ा रिकॉर्ड किसे सुपुर्द किया था।

तबादला नीति का मसौदा तैयार, 19 तक आपत्ति दे सकते हैं शिक्षक

चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग ने तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार कर इस पर शिक्षकों की राय जानने के लिए विभाग की वेबसाइट पर डाला है। इस नीति पर कोई आपत्ति या सुझाव 19 फरवरी तक eduhry.notice2016@gmail.com पर मेल किए जा सकते हैं।

एचटेट लेवल-3 के लिए नए सिरे से जारी होगा रोल नंबर

भिवानी : एचटेट लेवल-3 प्रश्न पत्र लीक प्रकरण से सबक लेते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने 20 फरवरी को आयोजित की जा रही परीक्षा में व्यापक बदलाव किया है।
उड़नदस्तों की ड्यूटी भी दूसरे जिलों में लगाई गई है। रोल नंबर भी नए सिरे से दिए जाएंगे।

अब सॉफ्टवेयर करेगा सरकारी स्कूल के शिक्षकों का तबादला

फाइनल तबादला निति जल्द जारी होगी 
चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का तबादला अब साफ्टवेयर करेगा। विभाग ने तबादला नीति पर शिक्षकों के सुझाव लेने के बाद अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। विभाग का प्रस्ताव है कि आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले शिक्षकों का तबादला कर दिया जाए। विभाग ने साफ्टवेयर तैयार कर लिया है।

Guest teacher relieve age 58 year letter

Guest teacher relieve age 58 year letter

MIS portal jbt 2011

MIS Portal jbt 2011
सर्विस बुक भरते समय निम्न बातों का ध्यान रखें .
1. Advertisment No. 4/2009

School admission dates in Haryana : स्कूलों के दाखिले का शेडयूल जारी

स्कूलों के दाखिले का शेडयूल जारी
अंबाला शहर : शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2016-17 के लिए विद्यालयों में दाखिलों की तिथियां घोषित कर दी है। 

HTET PGT Level 3 : हरियाणा पात्रता परीक्षा (एचटेट) पीजीटी लेवल तीन साइबर कैफे में रही भीड़

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: आगामी 20 फरवरी को आयोजित होने वाली हरियाणा पात्रता परीक्षा (एचटेट) को लेकर तैयारियां आरंभ हो गईं हैं। पीजीटी लेवल तीन की एक ही परीक्षा के लिए जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

TGT English answer key HSSC Code B

TGT English answer key HSSC Code B

HPSC recruitment 2016

Advt. No. : 8
Date of Publication: 08.02.2016
Closing date: 08.03.2016
The Commission invites online applications for recruitment to the following posts:-

New selected jbt court case copy

New selected jbt court case copy

प्रदेशभर के महज 40.19 फीसदी परीक्षाíथयों ने दी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की परीक्षा

अंबाला : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित ट्रेंडर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की परीक्षा में रविवार को 6 हजार 319 परीक्षाíथयों ने हिस्सा लिया जबकि परीक्षा के लिए रोल नंबर 15 हजार 481 को जारी किए गए थे। इस तरह करीब 41 फीसद परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे।

बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापक होंगे सम्मानित

जागरण संवददाता, मेवात :मेवात में शिक्षा के गिरते स्तर को सतह पर लाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कमर कस ली है। अधिकारी नई-नई योजनाओं के माध्यम से अपने विभाग की किरकिरी कम करने का प्रयास कर रहे हैं।

Htet PGT admit card download

HTET एडमिट कार्ड 8 से कर सकेंगे डाउनलोड
भिवानी - हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) 8 फरवरी से बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) अलग से डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे।

Teachers Inter district transfer

आज शिक्षा मंत्री जी से अंतरजिला तबादला संघ के साथियों ने मुलाकात की, शिक्षा मंत्री जी का रुख सकरात्मक रहा उन्होंने बताया की लिस्ट तैयार होके CM की मंजूरी के लिए गई हुई हैं और अप्प्रोवेल मिलते ही जारी कर दी जाएगी

उच्चाधिकारी से शिकायत करना मानहानि नहीं : हाईकोर्ट

ब्यूरो / अमर उजाला, चंडीगढ़ उच्चाधिकारी से किसी कर्मचारी की शिकायत करना उस सूरत में भी मानहानि नहीं है, जब कर्मचारी पर लगा आरोप सिद्ध न हो पाया हो। इस ऑब्जर्वेशन के साथ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक महिला पुलिसकर्मी की ओर से जेल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ दायर केस खारिज कर दिया है।

डीईओ के निलंबन के लिए निदेशालय ने मांगी एफआईआर की कॉपी

जींद | भ्रष्टाचारमामले के आरोपी जींद के डीईओ जोगेंद्र सिंह हुड्डा की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस टीम उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मगर उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। दूसरी ओर शिक्षा विभाग निदेशालय ने आरोपी डीईओ के निलंबन की कार्रवाई शुरू करते हुए केस की एफआईआर कॉपी जिला मुख्यालय को भेजने को कहा है।

पंचकूला में तैयार होंगे ‘सूर्यमित्र’

पंचकूला/चंडीगढ़ पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं को प्रशासन सौर ऊर्जा उपकरणों की मरम्मत का प्रशिक्षण देगा।

विभागों पर लगाम कसने को सरकार अपनाएगी खास तरीका

चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने अब अपने सरकार विभागों पर लगाम कसने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। इस संदर्भ में खाका तैयार हो गया है। आगामी 18 फरवरी को पंचकूला इंद्रधनुष आडिटोरियम से केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद इन सेवाओं की शुरुआत करेंगे।

UPTET news