; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नियुक्तिपत्र मांग रहे जेबीटी पर लाठीचार्ज

पंचकूला/चंडीगढ, 14 मई (नस)
पंचकूला में पिछले 19 दिनों से नियुक्ति की मांग कर रहे 2520 जेबीटी शिक्षकों को पुलिस ने आज दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से खदेड़ा। शिक्षा सदन के पीछे धरना स्थल पर बैठे इन शिक्षकों ने रविवार दोपहर को शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए कूच किया, परंतु चंडीगढ़-पंचकूला के हाउसिंग बोर्ड बार्डर पर पुलिस ने इन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।

शिक्षकों को अपनी मेहनत से बदलनी होगी लोगों की सोच

सालोंके संघर्ष के बाद नियुक्ति पाने वाले जेबीटी शिक्षक आज चहक रहे हैं। क्योंकि रोजगार पाने की उनकी मेहनत सार्थक रही है, लेकिन यहां से उनका मिशन दूसरा शुरू होता है। वह है लोगों की उस सोच को बदलना, जिसमें कहा जाता है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती।

UPTET news