; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाला : SIT ने एक दिन के रिमांड पर लिए आरोपी

चंडीगढ़, (संदीप): शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में मुख्यारोपी संजय उर्फ गुरुजी को एस.आई.टी. ने अदालत से एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान टीम मुख्यारोपी से मामले से जुड़े अहम खुलासे करेगी।

जेबीटी शिक्षकों ने ठेले पर बेची सब्जी, आत्मदाह की दी धमकी

करनाल, डेढ़ माह तक हाजिरी लगवाकर ‘लो मैरिट’ की आड़ में नौकरी से निकाले गये सैकड़ों जेबीटी शिक्षकों ने आज सब्जी के ठेले लगाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

पीजीटी शिक्षकों के कार्य को आबंटित करने के लिए दिशानिर्देश जारी

चण्डीगढ़ - हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने पीजीटी शिक्षकों के कार्य को आबंटित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कक्षा के प्रत्येक सैक्शन में 40 विद्यार्थी होंगे।

बच्चों का खाता खुलवाने के लिए शिक्षक काट रहे चक्कर

जागरण संवाददाता, रोहतक :
सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के खाते खुलवाने के लिए शिक्षकों को बैंकों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कुछ शिक्षक तो पिछले दो महीने से खातों के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक बच्चों के बैंक खाते नहीं खुले है।

भावी शिक्षक भी कर रहे थे नकल, उड़नदस्तों ने चार को पकड़ा

जागरण संवाददाता, रोहतक :
जब भावी शिक्षक ही नकल करेंगे जो वह आगे चलकर बच्चों को किस तरह की शिक्षा देंगे इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बृहस्पतिवार से डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) की परीक्षाएं शुरू हुई है। डीएड की परीक्षा के पहले ही दिन खूब नकल चली और बोर्ड के उडनदस्तों ने चार नकलची पकड़े हैं।

UPTET news