; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा नियमों को ताक पर रख नौकरी करने वाले शिक्षक ही पढ़ा रहे ट्यूशन, हर साल करोड़ों रुपये का कारोबार

अमर उजाला ब्यूरो
करनाल। सुप्रीम कोर्ट, सीबीएसई व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के आदेशों और नियमों को धत्ता बताते हुए सरकारी और निजी स्कूलों में तैनात अध्यापकों ने अपने घरों में ही ट्यूशन सेंटर खोल रखे हैं। पूरे सिटी की बात करें तो यहां पर ऐसे अध्यापकों की संख्या 200 से पार है।

पंजाब : सरकारी स्कूलों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस व्यवस्था से शिक्षकों में नाराज़गी

पंजाब के 900 सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए हाजिरी लगाने का तरीका अगले महीने से बदल जाएगा. अप्रैल से उन्हें बायोमैट्रिक मशीन पर उंगली की छाप देकर हाजिरी लगानी होगी. पहले चरण में यह व्यवस्था वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों से शुरू हो रही है. इसके बाद राज्य के करीब 20 हजार दूसरे स्कूलों में भी यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.

CTET: विशेष शिक्षकों के लिए सीटेट जरूरी नहीं

Central Teacher Eligibility Test: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की अनिवार्यता से सरकारी स्कूलों में दिव्यांगों को पढ़ाने वाले विशेष शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं। इसलिए राज्य आयुक्त की अदालत ने दिल्ली सरकार और निगम स्कूलों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सीटेट की अनिवार्यता समाप्त करने के आदेश दिए हैं।

UPTET news