; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

CBSE 12वीं के टॉप 3 में हरियाणा की दो बेटियां, सेकंड टॉपर को मिलेंगे 1 लाख

पिहोवा (कुरुक्षेत्र)/करनाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो शनिवार सुबह-सुबह परीक्षार्थियों में खुशी छा गई। खासकर हरियाणा की दो बेटियों पलक गुप्ता और सौम्या उप्पल और उनके घरवालों के पैर जमीन पर नहीं टिक रहे।

हरियाणा: शिक्षा अधिकारी का टीचरों के लिए कड़ा आदेश, अब नहीं चला पाएंगे फेसबुक और व्हाट्सएप

हिसार. आपने कई बार पंचायतों के फरमान तो सुने होंगे लेकिन इस बार जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से हिसार के टीचरों के लिए एक फरमान सुनाया है। बता दें कि जो टीचर क्लास में फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया करते थे वे अब इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से कक्षा के समय मोबाइल या सोशल मीडिया के प्रयोग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। 

UPTET news