; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

Yamunanagar jbt thumb case 2011

Yamunanagar jbt thumb case 2011

Relieve surplus guest order

 Relieve surplus guest order

बीएड की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को चिंता

हिसार | प्रदेशके लगभग 50 हजार विद्यार्थी बीएड के परिणाम घोषित होने से प्राध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित हो सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है, जिसके लिए अब 11 दिन ही बचे हैं। इसलिए, इस बार बीएड की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को चिंता है कि यदि तय समय तक परिणाम नहीं आए तो वे आवेदन से वंचित रह जाएंगे।

सीएम विंडो पर कई मामलों की सुनवाई अब नहीं होगी

जागरण संवाददाता, पानीपत : सीएम विंडो पर अब फिजूल या फिर मनमानी शिकायतें आप दर्ज नहीं करा पाएंगे। विंडो पर की जा रही अनर्गल शिकायतों को लेकर सरकार प्रदेश के सभी उपायुक्तों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके तहत अब सीएम विंडो पर किसी के तबादला, आरटीआइ, कोर्ट केस और नौकरी से संबंधित शिकायतों पर सुनवाई नहीं होगी। शिकायतकर्ता को बकायदा इन शिकायतों पर लिख कर दिया जाएगा

तन विसंगति आयोग से वार्ता पर टिकी कर्मियों की निगाहें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा बृहस्पतिवार को वेतन विसंगति आयोग के सामने छठा वेतन आयोग लागू करने में पैदा हुई विसंगतियों पर अपना पक्ष रखेगा। प्रदेश के मिनिस्ट्रीयल स्टाफ व पुलिस कर्मचारियों की निगाहें इस वार्ता पर टिकी हुई है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा पंजाब के समान वेतन-भत्तों की माग को लेकर पिछले तीन-चार वर्षों से संघर्ष कर रहा है।

सरकारी टीचर 50 हजार लेते हैं, प्राइवेट टीचर 10 हजार में अच्छा पढ़ाते हैं

रोहतक : सरकारी स्कूलों के औचक दौरे के दौरान बुधवार को शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर परमजीत शर्मा ने टीचर्स को खरी-खरी सुनाई। तीन स्कूलों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने शिक्षकों को नैतिकता का पाठ तक पढ़ाया। 
कच्चा बेरी रोड स्थित कन्या स्कूल में उन्होंने साफ चेताया कि निजी स्कूल का अध्यापक दस हजार रुपए वेतन लेकर ज्यादा समय देता है और अच्छा पढ़ाता है। सरकारी स्कूल में पचास हजार रुपए वेतन लेने वाला शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम कैसे बच्चों को जमीन पर बैठने दे सकते हैं। इस बारे में सोचना चाहिए।

सरप्लस गेस्ट को हटाने के आदेश, बाद में वापस

महेंद्रगढ़ में डीईओ के नाम पर डिप्टी डीईओ के पत्र से लेक्चररों में हड़कंप मचा
चंडीगढ़ : महेंद्रगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पर डिप्टी डीईओ ने वर्कलोड के कारण सरप्लस होने वाले गेस्ट लेक्चररों को हटाने के निर्देश दिए थे। 

बोर्ड की परीक्षा : हजारों के भविष्य से खिलवाड़ क्यों किया गया?

सेमेस्टर परीक्षा के पहले ही दिन जिस तरह खुलकर नकल हुई उससे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दावों की कलई खुल गई है। पहले ही दिन प्रदेशभर में 495 विद्यार्थी अवांछित सामग्री का इस्तेमाल करते पकड़े गए और 69 केंद्रों की परीक्षा रद करनी पड़ी। हालांकि विभिन्न केंद्रों से आ रही खबरों को देखते हुए यह संख्या भी कम लगती है। जिस तरह पुलिसकर्मियों के सामने बाहरी लोग अपने सगे-संबंधियों को नकल कराते देखे गए, उससे नहीं लगता कि नकल करने या कराने वालों के मन में कोई खौफ रहा हो।

परीक्षाओं में निर्धारित कर दी कला उत्सव की तिथि

लापरवाही : 4, 11 और 18 अक्टूबर को प्रदेशभर में होना है जिलास्तरीय कला उत्सव 
रेवाड़ी : राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की कला को निखारने के लिए पहली बार आयोजित किए जा रहे कला उत्सव को जिलास्तर तक पहुंचने से पहले ही खुद सरकार ने ही झटका दिया है। जिलास्तरीय कला उत्सव की तिथि बोर्ड परीक्षाओं के बीच में ही 4, 11 18 अक्टूबर को निर्धारित कर दी गई हैं। हालांकि इस दिन रविवार होने से कोई एग्जाम तो नहीं है,

यू डाइस डाटा का डाटा संग्रह करेंगे गुरुजी

कवायद : अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक पूरा होगा डीसीएफ भरने का कार्य
पानीपत : शिक्षण संस्थानों का डाटा संग्रह किया जाएगा। गुरुजी भवन, क्लास रूम व शौचालय से लेकर अन्य तमाम जानकारी यू डाइस डाटा कैप्चर फार्मेट में भरेंगे। जिला स्तर पर संग्रह डाटा एसएसए मुख्यालय भेजा जाएगा। प्रदेश भर से डीसीएफ संग्रह होने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रलय को उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

बीएड के परिणामों में देरी, प्राध्यापक पदों के लिए कैसे करे आवेदन

हिसार : प्रदेशके लगभग 50 हजार विद्यार्थी बीएड के परिणाम घोषित होने से प्राध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित हो सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है, जिसके लिए अब 11 दिन ही बचे हैं। इसलिए, इस बार बीएड की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को चिंता है कि यदि तय समय तक परिणाम नहीं आए तो वे आवेदन से वंचित रह जाएंगे।

Instructions : Re-employment cases of Teaching Faculties

Instructions : Re-employment cases of Teaching Faculties

कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण नहीं :सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों को प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने के विवाद  पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण नहीं दिया जा सकता। यह संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है और प्रोन्नत कर्मचारियों को अपने मूल पदों पर लौटना ही होगा। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एचएल दत्तू की पीठ ने यह टिप्पणियां करते हुए एक रिट याचिका सोमवार को खारिज कर दी।

ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी पढ़ेंगे हरियाणा के स्टूडेंट

नई दिल्ली : हरियाणा के स्टूडेंट्स अब अपने सिलेबस की दूसरी किताबों के साथ 'क्रांति का सूत्र वंदे मातरम' भी पढ़ेंगे। उन्हें तीन देव- ब्रह्मा, विष्णु, महेश और तीन शक्तियां- सरस्वती, लक्ष्मी, दुर्गा के बारे में भी बताया जाएगा। हरियाणा की शिक्षा सलाहकार समिति के सदस्य और आरएसएस विचारक दीनानाथ बत्रा ने छठी क्लास से बारहवीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए नैतिक शिक्षा की किताबों को फाइनल कर दिया है। सोमवार को एससीईआरटी (स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में यह किताबें उन्हें सौंप दी गई।

UPTET news