; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षक तबादला नीति को लेकर बैठक आज

संस, राजौंद : खंड शिक्षा अधिकारी दलीप ¨सह ने बताया कि सोमवार को शिक्षक तबादला नीति को लेकर राजौंद ब्लाक के सभी स्कूलों के मुखियाओं की एक आवश्यक बैठक होगी। इस बैठक में शिक्षक तबादला नीति के बारे में मुखियाओं को जानकारी दी जाएगी।

जे.बी.टी. टीचरों ने रिक्शा चला किया विरोध

पंचकूला, (संजय): जे.बी.टी. टीचरों ने ज्वाइनिंग लैटर नही मिलने को लेकर शनिवार को साइकिल रिक्शा चलाकर अपना विरोध जताया। शनिवार को अम्बाला व यमुनानगर के चयनित जे.बी.टी. ने नियुक्ति पत्र न मिलने के कारण रिक्शा चलाकर सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

134 ए के तहत दाखिले के लिए मिला एक और मौका

राजौंद : 134 ए के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग ने एक और मौका दिया है। जो विद्यार्थी एक मई को परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे अब वह विद्यार्थी तीन जुलाई को दोबारा परीक्षा देकर 134-ए के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश पा सकते हैं।

चयनित जेबीटी ने किया पात्र अध्यापक संघ से किनारा

पिछले 4 वर्षों से चल रही जेबीटी शिक्षकों भर्ती पूरी न होने व रिजल्ट घोषित होने के 23 महीने बाद भी नियुक्ति न होने से बिफरे चयनित जेबीटी शिक्षकों ने अब आरपार के संघर्ष की घोषणा की है। जिसके अनुसार 1  जुलाई से प्रदेशभर में रथयात्रा निकाली जाएंगी तो वहीं 17 जुलाई को सीएम सिटी करनाल में महारैली का आयोजन किया जाएगा।

ऑनलाइन जारी होगी कॉलेजों की मेरिट लिस्ट, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

प्रदेश के 105 सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसमें महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) रोहतक, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (केयू) कुरुक्षेत्र और चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी (सीडीएलयू) सिरसा से संबंधित कॉलेज शामिल हैं।

UPTET news