; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नई शिक्षक स्थानांतरण नीति सरकार ने दी मंजूरी, अध्यापकों को राहत

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से तैयार शिक्षक स्थानांतरण नीति-2016 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को मंजूरी दे दी। इस नई नीति के तहत सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब बगैर सिफारिश अपने मनपसंद स्कूल में स्थानांतरण करवा सकेंगे।

शिक्षकों ने सरकार को भेजा पत्र- रद हो स्टेशन, फिर करवाई जाए काउंसिलिंग

टीजीटी से पीजीटी में प्रमोशन के साथ दूर-दराज के जिलों में स्टेशन अलॉट किए जाने के कारण शिक्षकों में खासी नाराजगी है। इसे लेकर मंगलवार को फिर से शिक्षकों ने रोष प्रकट करते हुए तत्काल प्रभाव से अलॉट किए गए स्टेशन रद करने तथा दोबारा काउंसिलिंग कर स्टेशन दिए जाने की मांग रखी। इसके लिए शिक्षक संगठनों ने सीएम के नाम ज्ञापन भी भेजे।

पदोन्नत अध्यापकों का दूसरे जिले में तबादला किए जाने पर गरजे शिक्षक

भास्करन्यूज | यमुनानगर शिक्षा विभाग द्वारा पदोन्नत अध्यापकों का दूसरे जिले में तबादला किए जाने की नीति का हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने विरोध कर दिया। मंगलवार को शिक्षकों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन दिया। जिसमें नई तबादला नीति में बदलाव करने की मांग की गई।

नई ट्रांसफर नीति के विरोध में अध्यापकों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

शिक्षा विभाग द्वारा पदोन्नत अध्यापकों को दिए गए स्टेशनों व अंतरजिला स्थानांतरण में स्टेशन देने की नई नीति के विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ एवं एसटीएफआई के आह्वान पर जिलेभर के अध्यापकों ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

शिक्षकों की एसीआर नीति में बदलाव, मनमानी पर रोक की कवायद

शिक्षकों की मनमानी पर रोक लगाने की कवायद के चलते सरकार ने एसीआर नीति में किया बदलाव, शिक्षामंत्री ने लगाई मुहर। पंजाब में सरकारी टीचरों के लिए अब एसीआर में बढ़िया ग्रेड लेना आसान नहीं होगा, क्योंकि शिक्षा विभाग ने ऐसे टीचरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब एसीआर (वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट) का सबसे अहम पैमाना विद्यार्थियों की सालाना परीक्षा के नतीजे होंगे।

शिक्षा विभाग प्रतिदिन तुगलकी फरमान जारी कर अध्यापकों को कर रहा परेशान

भास्कर न्यूज | नारनौल  हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की आवश्यक बैठक मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला प्रधान धर्मपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले में प्रवक्ता पद पर पदोन्नत अध्यापकों को बिना काउंसलिंग दूर-दराज पदोन्नति देने की सरकार की नीति का कड़ा विरोध जताया।

टीजीटी को मिलेगी मनपसंद जगह पोस्टिंग महिलाओं को जिले में ही रखने की कोशिश

भास्करन्यूज। चंडीगढ़  पीजीटीसे टीजीटी के पदोन्नत हुए सभी अध्यापकों को उनकी मनपसंद जगहों पर पोस्टिंग मिल सकती है। इसके अलावा महिलाओं को उनके जिलों में ही रखने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए सभी शिक्षकों को नई ट्रांसफर पॉलिसी के तहत अपने विकल्प लिखकर देने होंगे। नई ट्रांसफर पॉलिसी लगभग तैयार हो गई है। अगले 15 दिन में यह पॉलिसी जारी होने की संभावना है।

जे.बी.टी. शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया योग व विरोध, मांगे ज्वाइनिंग लैटर

पंचकूला, (संजय): जे.बी.टी. टीचरों ने पंचकूला सैक्टर-5 की हुडा पार्क में मंगलवार को महेन्द्रगढ़ जिला के जे.बी.टी. टीचरों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शरीर पर काली पट्टी बांधकर योग किया और ज्वाइनिंग लैटर नहीं मिलने पर विरोध भी जताया।

पीजीटी को मिलेगी मनपसंद पोस्टिंग, महिलाएं जिले में ही रहेंगी: रामबिलास

चंडीगढ़ .ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के रूप में पदोन्नत हुए सभी अध्यापकों को उनकी मनपसंद जगहों पर पोस्टिंग मिल सकती है। इसके अलावा महिलाओं को उनके जिलों में ही रखने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए सभी शिक्षकों को नई ट्रांसफर पॉलिसी के तहत अपने विकल्प लिखकर देने होंगे। नई ट्रांसफर पॉलिसी लगभग तैयार हो गई है। अगले 15 दिन में यह पॉलिसी जारी होने की संभावना है।

UPTET news