पानीपत भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा कर सत्ता पर काबिज हुई सरकार के राज में ही कई अध्यापक सरकारी नौकरी के लिए धक्के खा रहे हैं।
ऐसा भी नहीं है कि इनकी योग्यता में कमी हो। कमी है तो बस राजनीतिक पहुंच
और रिश्वत की। ऐसा मानना है मतलौडा में पढ़ाने वाले दो अध्यापकों सुनील
कुमार और मीनाक्षी शर्मा का।