; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को बिठाकर शिक्षक बने 10 जेबीटी पर केस

जागरण संवाददाता, पंचकूला। चंडीमंदिर पुलिस ने फर्जी तरीके अपना कर सरकारी नौकरी पाने वाले 10 शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह मामला जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। जेबीटी के अंगूठों के निशान लेने उनका मिलान शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान लिए अंगूठे के निशान से करने पर पता लगा कि उन्होंने अपनी जगह किसी ओर को परीक्षा में बिठाया था।

मांगों को लेकर दहाड़े शिक्षक, चलेगा धरना

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुवि शिक्षक संघ ने सोमवार को कुलपति कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन किया और कुवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों को आरोप है कि शिक्षकों की मांगों की ओर कुवि प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उससे शिक्षकों को मजबूरी में सड़क पर उतरना पड़ रहा है। शिक्षकों से कुवि प्रशासन की ओर से बात नहीं करने के कारण मौके पर ही आंदोलन को मांगें पूरी होने तक चलाने का निर्णय लिया है।

फर्जी तरीके से पात्रता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों की याचिका खारिज

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फर्जी तरीके से अध्यापक परीक्षा पास करने के आराेप से घिरे हरियाणा के सैंकड़ों जेबीटी शिक्षकों की याचिका खारिज कर दी है। आराेप है कि उन्हाेंने अपनी जगह किसी अन्य को पात्रता परीक्षा में बिठाया था।

यह मामला सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने लगभग 9000 जेबीटी टीचर की फोरेंसिक जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद जांच में नियुक्त काफी शिक्षकों के अंगूठे के निशान व हस्ताक्षर पात्रता परीक्षा के समय दिए गए अंगूठे के निशान व हस्ताक्षर नहीं मिले।

UPTET news