; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

40 प्राथमिक शिक्षकों की गिरफ्तारी तय

कुरुक्षेत्र : वर्ष 2010 में भर्ती हुए जेबीटी शिक्षकों पर एचटेट में धोखाधड़ी करने के मामले में शिक्षकों पर प्रशासन ने अपना ¨शकजा कसना शुरू कर दिया है। प्रदेश में जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से ऐसे धोखाधड़ी से पास करने वाले शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जा रहा है। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी पर¨
मद्र कौर ने कुरुक्षेत्र जिले के 40 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इन शिक्षकों को गिरफ्तार करने की तैयारी भी की जाएगी।

10वीं-12वीं की सेमेस्टर परीक्षाएं कल से शुरू

रिअपीयर रेगुलर के लिए एक समान डेटशीट 
29 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चलेंगी 
फतेहाबाद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। बोर्ड ने परीक्षा को रद्द कर मार्च में वार्षिक परीक्षा का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, लेकिन इस बीच पंचायत चुनाव ही 7 अक्टूबर तक टलने के कारण परीक्षा पुन: निर्धारित प्रोग्राम के तहत कराने का निर्णय ले लिया गया। सेमेस्टर परीक्षाएं 29 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चलेंगी। 

कैसे देंगे परीक्षा, एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा

कैसे देंगे परीक्षा, एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा

बोर्ड की हेल्पलाइन भी हो चुकी है पावर ऑफ, विद्यार्थियों की बढ़ रही है परेशानी 

सोनीपत : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की पहले सेमेस्टर की परीक्षा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्कूल मुखियाओं के लिए निरंतर परेशानी का सबब बन रही है। पहले पंचायत चुनाव के कारण देरी, फिर नहीं होने का असमंजस अब जब तारीख तय हो गई तब परीक्षा में भाग लेने को लेकर अनिश्चय की स्थित। क्योंकि परीक्षा में भाग लेने के लिए अनिवार्य एडमिट कार्ड ही विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहे हैं।

प्रदेश सरकार की घोषणा से निजी स्कूलों को एतराज, जारी रखेंगे संघर्ष

कुलभूषण शर्मा ने कहा कि सरकार ने निजी स्कूलों की राय जाने बिना लिया एकतरफा फैसला
अम्बाला : प्रदेश सरकारके कक्षा दो से 12 तक के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने की एवज में मात्र 200 से लेकर 400 रुपए प्रतिमाह बतौर फीस देने पर फेडरेशन ने एतराज जता दिया है। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि यह निर्णय निजी स्कूलों के साथ भद्दा मजाक है। 

प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में भी बायोमीट्रिक्स मशीनें

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की 30 तक मांगी डिटेल 
फतेहाबाद : हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों के बाद अब प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में भी ऑनलाइन अटेंडेंस लगाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के सरकारी स्कूलों से अध्यापकों की डिटेल मांगी है। बीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि 30 सितंबर से पहले सभी अध्यापकों की सारी डिटेल एकत्र करके विभाग को भेजी जाएं। ऑनलाइन सिस्टम लगने के बाद

बोर्ड परीक्षाओं में प्राचार्यों के भरोसे रहेंगे स्कूल

पढ़ाई के साथ परिणाम पर भी असर पड़ेगा 
हिसार : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की लचर व्यवस्था के कारण राज्य के कई स्कूलों के विद्यार्थियों को बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। यह बात हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के जिला प्रधान वीरेंद्र बड़ाला ने आजाद नगर में हुई एक बैठक में उपस्थित सदस्यों को कही। 

सीनियर प्राध्यापकों की सही ड्यूटी लगाने पर जताया रोष

हिसार : हरियाणा स्कूल लेक्चर्स एसोसिएशन (हसला) की बैठक रविवार को हुई। इसमें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित की जा रही सितंबर-अक्टूबर की परीक्षाओं में वरिष्ठ अध्यापकों की ड्यूटी सुपरवाइजर तो वहीं कनिष्ठ अध्यापकों प्राध्यापकों की ड्यूटी सुपरिटेंडेंट के रूप में लगाई गई है। हसला ने कहा कि सीनियर प्राध्यापकों की ड्यूटी वापस ली जाए, क्योंकि विभागीय नियमों के अनुसार वरिष्ठता क्रमांक के आधार पर ड्यूटी लगाई जाती है। 

दीनानाथ बतरा की किताबों पर बढ़ रहा विवाद

अभी पाठ्यक्रम में लागू होने में लगेगा समय
चंडीगढ़ : हरियाणा की शिक्षा सलाहकार समिति के सदस्य एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जाने माने चिंतक दीनानाथ बतरा की पुस्तकों को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश सरकार बतरा की पांच पुस्तकों को स्कूलों में पढ़ाना चाह रही है जबकिकांग्रेस व अन्य विरोधी दल इसे शिक्षा के भगवाकरण का आरोप लगा रहे हैं। बतरा की इन पुस्तकों को पढ़ाने के लिए एनसीईआरटी से अनुमति लेनी होगी, जिसमें अभी समय लग सकता है।

सिविल सेवा परीक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी

सरकार ने गठित की समिति, पाठ्यक्रम और उम्र सीमा की करेगी समीक्षा 
पूर्व आइएएस अधिकारी बीएस बसवान होंगे विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष
नई दिल्ली : सिविल सेवा परीक्षा के तौरतरीके, पाठ्यक्रम, योग्यता और उम्र सीमा जैसे मामलों की समीक्षा के लिए सरकार ने एक विशेषज्ञ समिति गठित की है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी। 
उन्होंने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा से जुड़े सभी पहलुओं की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

टॉप थ्री स्कूलों को मिलेंगे नौ लाख रुपये

सीबीएसई देशभर में कराएगा अब तक की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटी 
स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सीबीएसई बना रहा कार्य योजना 
रोहतक : यूं तो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सीबीएसई की तरफ से समय-समय पर कॉम्पिटिशन कराए जाते रहे हैं। हालांकि सीबीएसई इस बार अब तक की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराने जा रहा है। सीबएसई ज्वाइंट डायरेक्टर पुष्कर वोहरा ने बताया कि बेस्ट स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराने वाले टॉप थ्री स्कूल चुने जाएंगे।

22 मई को होगा जेईई एडवांस, अगले सप्ताह भरे फॉर्म

कानपुर : आईआईटी में एडमिशन का ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) एडवांस 22 मई 2016 को कराया जाएगा। प्रस्तावित ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन 2016 के ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन फार्म अक्तूबर के पहले सप्ताह से भरे जाएंगे। इस पर ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जैब) ने रविवार को मुहर लगा दी है। इसके मिनट्स जल्द ही जारी होंगे। जैब की मीटिंग आईआईटी गुवाहाटी में हुई,

सेटेलाइट तकनीक से रुकेगा बीएड कालेजों का फर्जीवाड़ा

एक क्लिक पर मिलेगी लाइव लोकेशन और तस्वीर
एनसीटीई ने जारी किए आदेश, एक माह में मांगी रिपोर्ट 
रिपोर्ट जारी नहीं करने पर डिफाल्टर घोषित होंगे संस्थान 
देश में पहली बार तैयार किया जा रहा जीआईएस डाटा
रुड़की : अब सेटेलाइट तकनीक से देश में बीएड कालेजों के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी। इसके लिए एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) जीआईएस डाटा बेस तैयार कर रहा है। इसके वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद एक क्लिक पर घर बैठे किसी भी संस्थान की लोकेशन और लाइव तस्वीर आपके सामने होगी।

निजी स्कूलों में 25% कोटा, खर्च उठाएगी सरकार

चंडीगढ़ : हरियाणा के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों में अब आठवीं कक्षा तक 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चे पढ़ सकेंगे। निजी स्कूलों को ये सीटें आरक्षित रखनी होंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में यहां उच्चस्तरीय बैठक में ये निर्णय लिया गया। इसे लागू मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के बाद किया जाएगा।

जेबीटी फर्जीवाड़े की जांच करेगी एसआइटी

भिवानी : जेबीटी भर्ती जांच में फर्जी अंगूठे लगाने के मामले में फंसे शिक्षकों के खिलाफ अब एसआइटी जांच करेगी।1 हालांकि ये मुकदमे विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने गत दिवस रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं

स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होंगी दीनानाथ बत्तरा की किताबें

चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आने वाले समय में छात्रों को मानवीय मूल्यों का पाठ पढ़ाएगी। मनोहर सरकार ने शिक्षा सलाहकार समिति के सदस्य एवं शिक्षाविद् दीनानाथ बत्तरा की छह किताबों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है। बत्तरा ने अपनी किताबों में मानवीय मूल्यों के साथ ही सरस्वती वंदना, देशभक्ति और हंिदूुत्व इत्यादि पर विशेष जोर दिया है।

UPTET news