; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सीडीएलयू में 10 गैर शिक्षक कर्मचारियों का तबादला

चौधरीदेवीलाल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 10 गैर शिक्षक कर्मचारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। सभी विभागों को इस संबंध में आदेश जारी कर तुरंत प्रभाव से लागू करने की बात कही है।

72 विद्यार्थियों पर सात और 225 पर चार शिक्षक

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: 72 विद्यार्थी वाले स्कूलों में सात जेबीटी शिक्षक पढ़ा रहे हैं और 225 विद्यार्थी की संख्या वाले स्कूलों में चार जेबीटी शिक्षकों से काम चलाया जा रहा है। यह किसी प्राइवेट स्कूल के नियम नहीं बल्कि प्रदेश सरकार के राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं के हाल हैं।

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और सीएंडवी अध्यापक अब 18 से 21 अक्टूबर तक पोर्टल में स्कूल व जोन का चयन पुन: कर सकते हैं

चंडीगढ | ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और सीएंडवी अध्यापक अब 18 से 21 अक्टूबर तक पोर्टल में स्कूल व जोन का चयन पुन: कर सकते हैं। पहले यह तिथि 14 अक्टूबर थी। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्य प्रधान सुभाष भारद्वाज के नेतृत्व में शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा से मिला, जिसके बात यह तारीख बढ़ाने की घोषणा हुई।

UPTET news