; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

Govt Jobs : सरकारी नौकरी - India's No. 1 Govt jobs Portal

Job News : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

क्वालिटी एजुकेशन को प्राइमरी टीचरों की ट्रेनिंग शुरू, 23 जुलाई तक होगी ट्रेनिंग

फरीदाबाद. बदलते सिलेबस के तहत प्राइमरी स्कूलों के छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन मिलेगा। इसके लिए विभिन्न कक्षाओं के प्राइमरी टीचरों को ट्रेंड किया जा रहा है। इसकी शुरूआत सोमवार को की गई। दोनों खंडों में एक बैच में 50 टीचरों को बदले सिलेबस के अनुसार पढ़ाने के बारे में ट्रेंड करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। खास बात यह है कि पूरी ट्रेनिंग प्रक्रिया की मॉनिटरिंग स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रही है।

शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए फिर प्रतिनियुक्ति का सहारा

जागरण संवाददाता, मेवात : आरोही स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग एक बार फिर डेपुटेशन का सहारा ले रहा है। जानकारों का मानना है कि इस बार भी वही गलती दोहराई जा रही है, जो पहले भी दोहराई जा चुकी है। यही कारण है कि आरोही स्कूलों में शिक्षकों को कमी दूर नहीं हो पा रही है।

स्टूडेंट को रसगुल्ले देकर टीचर ने की थी रेप की कोशिश, हुई जमकर पिटाई

चरखी दादरी. हरियाणा के अचीना गांव में सोमवार सुबह स्कूल में हिंदी टीचर द्वारा 8वीं कक्षा के स्टूडेंट के साथ रेप की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इस घटना से नाराज गांव के लोगों ने स्कूल में हंगामा कर प्रिसिंपल की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही स्कूल स्टाफ को तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा।

2014 का अवार्ड देना भूले, 2015 की सूचना जारी

जींद : शिक्षक दिवस यानी पांच सितंबर को राज्य व केंद्र सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करती है, लेकिन, प्रदेश सरकार 2014 का अवार्ड देना ही भूल गई और अब 2015 के लिए शिक्षकों को अवार्ड देने की सूचना जारी कर दी है। इसमें भी 2014 के लिए शिक्षकों को अवार्ड देने के लिए कोई जानकारी नहीं दी गई है।

UPTET news