मानव संसाधन विकास मंत्रालय की समिति ने कहा है कि ‘ढीले और भ्रष्ट’
व्यवस्था से निजी कॉलेज फल-फूल रहे हैं। जिनका शिक्षा से कोई लेना-देना
नहीं है उन पैसेवाले प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में ये खराब ढांचावाले
कॉलेज चल रहे हैं।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
एचटेट लेवल-3 में नकल के तीन मामले दर्ज
जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एचटेट लेवल-3 की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। कड़े प्रबंधों के बावजूद रेवाड़ी, फरीदाबाद, नारनौल जिले में अनुचित साधन प्रयोग के तीन मामले दर्ज किए गए। इनमें नारनौल में प्रतिरूपण का एक केस भी शामिल है।
एचटेट परीक्षा में लड़कियों की उतरवाई कानों की बाली और खुलवाए बाल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लेवल-3 की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर बोर्ड और जिला प्रशासन मुस्तैद दिखा। परीक्षा देने आए लड़कियों के कानों की कहीं की बाली उतारवाई गई तो पायल खुलवाए गए। परीक्षा केंद्र के अंदर वीडियोग्राफी के साए में छात्रों को प्रवेश दिया गया। हर केंद्र के आसपास धारा-144 लागू रही। फोटो कॉपी की दुकानें बंद करवा दी गई।
एचटेट : परीक्षा केंद्रों पर जैमर की निगरानी में रहे मोबाइल, शांतिपूर्ण तरीके से हुई परीक्षा
जागरण संवाददाता, रोहतक हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-3 की परीक्षा रोहतक के 40 परीक्षा केंद्रो पर शांतिपूर्ण तरीके से हुई। शनिवार को दो बजे से परीक्षा शुरू हुई, हालांकि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की एंट्री एक बजे से शुरू हो गई। ढ़ाई घंटे की परीक्षा 38 आफलाइन तो दो परीक्षा केंद्र आनलाइन केंद्रों पर 11896 अभ्यर्थी शामिल होने थे।
एचटेट लेवल-3 : 9,742 ने दी परीक्षा, 2,154 ने छोड़ दी
कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शनिवार को जिले के 40 केंद्रों पर एचटेट लेवल-3 की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। इसमें 9742 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तो 2154 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान नकलचियों पर नजर रखने के लिए सभी केंद्रों पर एसपी, डीएसपी और एसएचओ गश्त करते रहे।
‘शिक्षा’ कॉलम में रमेश दवे का लेख : अवकाश, अध्यापक और अध्ययन
अवकाश का मतलब अपने काम से छुट्टी नहीं, बल्कि अवकाश में किसी नए काम की
खोज करना है, जो अध्यापक को अधिक प्रभावशाली बना सके। वह उसके आगामी सत्र
या अवकाश के बाद सोचे गए काम की तैयारी भी है।
Subscribe to:
Comments (Atom)