; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नौकरी से हटाये गए 3581 गेस्ट टीचर्स अब रह सकेंगे 31 मार्च तक 'मेहमान'

नौकरी से हटाये गए 3581 गेस्ट टीचर्स अब रह सकेंगे 31 मार्च तक 'मेहमान'
चंडीगढ़ : हरियाणा के स्कूलों में सरप्लस करार दिए गए 3581 अतिथि अध्यापकों को मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से राहत मिली। हाईकोर्ट ने उन्हें 31 मार्च तक स्कूलों में पढ़ाने की अनुमति दे दी। इन्हें 20 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन भी मिलता रहेगा। सरकार की आेर से पेश हुए एडवोकेट जनरल बलदेव महाजन ने कहा, 'नियमित अध्यापकों की भर्ती जल्द पूरी की जाएगी।

7वें वेतन आयोग में 15% वेतन बढ़ाने की सिफारिश

7वें वेतन आयोग में 15% वेतन बढ़ाने की सिफारिश 
नई दिल्ली : सातवां वेतन आयोग अपनी रिपोर्ट गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंप सकता है। सूत्रों के मुताबिक आयोग ने 15% वेतन बढ़ाने की सिफारिश की है। इससे 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा। 

एचटेट : सोनीपत के प्रवीण ने करवाई थी आंसर-की की सौदेबाजी

एचटेट : सोनीपत के प्रवीण ने करवाई थी आंसर-की की सौदेबाजी
जींद : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-3 (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के पेपर लीक मामले में पुलिस ने सोनीपत के गांव बंदेपुर निवासी राजेश कासा जींद के पिंडारा निवासी संजीत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि पीजीटी के पेपर की आंसर-की देने के लिए सोनीपत के गांव फतेहपुर निवासी प्रवीण दहिया ने सौदेबाजी कराई थी।

निजी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन होगा निर्धारित

निजी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन होगा निर्धारित  
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार शिक्षा एक्ट (कानून) के उस सेक्शन को हटाने जा रही है जिसके तहत निजी स्कूलों और सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन बराबर होना चाहिए। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 700 से अधिक स्कूल ऐसे हैं जो बच्चों से प्रतिमाह एक हजार रुपये से भी कम फीस लेते हैं। ऐसे में वह सरकारी स्कूल के बराबर वेतन नहीं दे सकते हैं।

नो डिटेंशन पॉलिसी पर सरकार लाएगी प्रस्ताव

आठवीं कक्षा तक बच्चे को फेल न करने की पॉलिसी पर केजरीवाल ने उठाए सवाल
नई दिल्ली : राजधानी में नो डिटेंशन पॉलिसी यानी आठवीं कक्षा तक बच्चे को फेल न करने की पॉलिसी खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लाएगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिस समय यह पॉलिसी बनी शायद इसकी जरूरत रही होगी, लेकिन अब यह पॉलिसी बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर नहीं रह गई है।

surplus guest teacher will again teach

surplus guest teacher will again teach

7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट तैयार,केवल 15 फीसदी ही बढ़ सकता है वेतन

7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट तैयार,केवल 15 फीसदी ही बढ़ सकता है वेतन
केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल से 15 फीसदी वेतन वृद्धि का तोहफा मिल सकता है। सातवें वेतन आयोग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और इसे बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में लगभग 15 फीसदी वेतन वृद्धि की सिफारिश की गई है। हालांकि कर्मचारी इससे ज्यादा की उम्मीद कर रहे थे।

एचटेट लीक में तहसीलदार के पुत्र सहित दो दबोचे

जींद : एचटेट लेवल तीन का पेपर लीक करने के मामले में एसआइटी ने मंगलवार को दो और युवकों को धर दबोचा। आरोपियों की पहचान सोनीपत में कोचिंग सेंटर चला रहे बंदेपुर निवासी डॉ. राजेश खासा व गोहाना के तहसीलदार जयबीर मलिक के पुत्र जींद के ¨पडारा निवासी संजीव के रूप में हुई है।

बायोमीटिक मशीनें की जा रहीं खराब, जांच का आदेश

सरकारी विभागों के बेलगाम कर्मचारियों को सरकार का अंकुश रास नहीं आ रहा है। बायोमीटिक हाजिरी प्रणाली को आधार से जोड़ दिए जाने के बाद कर्मचारियों पर यह अंकुश अधिक बढ़ गया है। इस कारण उन्होंने न केवल बायोमीटिक मशीनों से छेड़छाड़ शुरू कर दी, बल्कि कई दफ्तरों में यह मशीनें खराब तक कर दी गई हैं।

UPTET news