भिवानी : इनेलो के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने हरियाणा में बीजेपी की सत्ता के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश चौटाला ने कहा, 'मेरी बेवकूफी के कारण आज हरियाणा में भाजपा की सरकार है.' चौटाला कहा कि अगर वह दो दिन और जेल नहीं जाते तो हरियाणा की सत्ता में बीजेपी नहीं आती. उन्होंने कहा कि जेल भेजने से ज्यादा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.