शिक्षक दिवस पर जिले के 43 जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) के खिलाफ धोखाधड़ी करने की एफआईआर दर्ज होगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक यह एफआईआर शनिवार को दर्ज कराई जाएगी। ये सभी वह शिक्षक हैं, जो 2011 में हुई भर्ती में फर्जी तरीके अपनाकर भर्ती हुए थे। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय इस मामले में इन शिक्षकों को दोषी ठहरा चुका है। साथ ही प्रदेश सरकार को इन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश भी दे चुका है। कुछ तकनीकी कारणों के चलते विभाग अब तक इन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करा सका था।