; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

134-ए की परीक्षा में नकल रोकने को सरकारी के साथ निजी स्कूल का शिक्षक भी देगा ड्यूटी

गरीब बच्चों को नियमावली 134-ए के तहत फ्री शिक्षा देने वाले निजी स्कूलों ने सरकारी अध्यापकों की ड्यूटी पर सवालिया निशान लगाए है।

मौलिक शिक्षा निदेशक ने मांगी फर्जी स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई की रिपोर्ट

भिवानी | जिले भर में चल रहे फर्जी निजी स्कूलों एवं शिक्षा अकादमियों पर कार्रवाई के संबंध में शिक्षा निदेशक ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। साथ ही इन पर अब तक की गई कार्रवाई का भी जवाब मांगा है।

नियम 134-ए: नि:शुल्क दाखिले के लिए 1802 फार्म जमा

शिक्षा का अधिकार के नियम 134-ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क दाखिला के आवेदन पूरे हो चुके हैं। सिरसा खंड के निजी स्कूलों में मंगलवार तक कक्षा दूसरी से 12वीं कक्षा में दाखिला के लिए 1802 फार्म जमा हुए।

बैठक कर टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी का जताया विरोध

एनबीटी न्यूज, गुड़गांव
शहर के कॉलेजों में मंगलवार को टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर प्राध्यापकों की बैठक हुई। यहां प्राध्यापकों का कहना है कि विभाग का इस प्रकार ट्रांसफर पॉलिसी करना उचित नहीं है, वे इसका विरोध करते हैं।
बता दें कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने टीचर्स की ट्रांसफर पॉलिसी की योजना बनाई है।

134-ए के तहत, 27 स्कूलों में भरी जाएंगी 772 सीटें

उकलाना मंडी(ब्यूरो): शिक्षा विभाग के गरीब छात्रों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला देने के नियम के तहत इस वर्ष उकलाना खंड के 27 मान्यता प्राप्त स्कूलों में 772 बच्चों का परीक्षा के आधार पर चयन होगा। इस बारे में इच्छुक बच्चों से मंगलवार की शाम तक 717 ही आवेदन प्राप्त हुए है।

स्कूल फॉर्म पर शिक्षा विभाग की सफाई, ये जानकारी देने के लिए छात्र नहीं बाध्य

कूल परफॉर्मा पर शिक्षा विभाग ने सफाई दी है. शिक्षा विभाग का कहना है कि पिछले 3 साल से इसी तरह के एडमिशन फॉर्म का फॉर्मेट है. लाभार्थी छात्रों को चिन्हित करने के लिए ये जानकारी मांगी जाती है. ये जानकारी देने के लिए कोई भी छात्र बाध्य नहीं है.

हरियाणा के एडमिशन फॉर्म में सवाल-क्या मां-बाप ‘मलिन पेशे’ में हैं?

हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों में छात्रों से उनके मां-बाप के पेशे को लेकर अजीबो-गरीब सवाल पूछे हैं. स्कूली छात्रों से एक लंबा एडमिशन फाॅर्म भरकर ये बताने के लिए कहा गया है कि क्या उनके मां-बाप ‘मलिन पेशे' में तो नहीं हैं?

KVS Recruitment 2018: केंद्रीय विद्यालय में 5193 PGT, TGT, हेड-मास्टर और वाइस प्रिंसिपल पदों पर नियुक्ति

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने बड़े पैमाने पर शिक्षक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हा। पांच हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। KVS ने अपने आधिकारिक वेबपोर्टल पर लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम (LDCE) 2018 का नोटिफिकेशन जारी किया है।

UPTET news