; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

वर्ष 2000 में लगे जेबीटी अध्यापकों का आरोप परेशान कर रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को नेहरू पार्क में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला उप प्रधान राजेंद्र वर्मा ने की। बैठक में वर्ष 2000 में लगे जेबीटी अध्यापकों की सातवें पे कमीशन के बाद लगने वाली पे फिक्सेशन के बारे में विचार विमर्श किया गया।

खट्टर सरकार ने किया हरियाणा को देश का पहला कैशलेस राज्य बनाने का दावा

नोटबंदी के बाद सूबे की मनोहर सरकार हरियाणा को देश का पहला कैशलेस राज्य बनाना चाहती है. इसके लिए सरकार में मंथन का दौर जारी है. सोमवार को वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने चंडीगढ़ में प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक कर हरियाणा को कैशलेस राज्य बनाने के अभियान की समीक्षा की.

आरोही स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलेगी हॉस्टल की सुविधा

 जागरण संवाददाता, सिरसा
आरोही मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नए सत्र से हॉस्टल की सुविधा मिलेगी। इससे विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। शिक्षा से पिछड़े क्षेत्रों में आरोही स्कूल खोले गये हैं। जिसके तहत प्रदेश के 36 खंडों व सिरसा जिले के 6 खंडों में आरोही स्कूल खोले गये हैं।

7वें वेतन आयोग की विसंगतियों को लेकर 13 को जुटेंगे शिक्षक

यमुनानगर | राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की मीटिंग नेहरू पार्क में हुई। मीटिंग में जिला प्रधान कृष्णपाल राणा ने कहा कि सातवें वेतनमान के निर्धारण में जेबीटी अध्यापकों के साथ भेदभाव हुआ है।

UPTET news