; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

बोर्ड परीक्षाओं व हरियाणा पात्रता परीक्षाओं पर खतरे के बादल, बढ़ सकती एचटेट की तारीख

भिवानी : पंचायत चुनाव के साथ ही प्रदेश में होने जा रही सेमेस्टर परीक्षाओं व हरियाणा पात्रता परीक्षाओं पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। इस चुनाव के चलते शिक्षकों की भी दोहरी ड्यूटी के चलते बड़ी परीक्षा होने जा रही है।
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं कक्षा की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए हाल ही में समय सारिणी घोषित की थी। ये परीक्षाएं 29 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चलेंगी। इसके साथ ही 7 व 8 नवंबर को हरियाणा पात्रता परीक्षा कराने लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा हुआ है, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव के लिए 4, 11 व 18 अक्टूबर तिथि घोषित कर दी है। इन तीनों दिन के दौरान शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने परीक्षाएं भी निर्धारित की हुई हैं। सबसे बड़ा संकट तो इस बात से खड़ा हो गया कि जिन स्कूलों में पोलिंग बूथ बनाए जाने हैं, वहीं पर परीक्षा केंद्र भी बनाए हुए हैं।

शिक्षक ने छात्रा से की अश्लील हरकत, शोर मचाने पर बची इज्जत

फरीदाबाद (रजत): सरकारी स्कूल में कार्यरत एक अध्यापक अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के घर में बहाने से जा पहुंचा। पहले तो वह छात्रा से इधर-उधर की बातें करता रहा। जब उसे पता चल गया कि छात्रा घर में अकेली है तो अध्यापक ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने दुराचार करने की नीयत से उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। 

फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज

सिरसा (भारद्वाज): पुलिस ने उन 19 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है, जिन्होंने फर्जी कागजातों के आधार पर जे.बी.टी. की नौकरी पाई हुई थी। पुलिस ने यह कार्रवाई यहां के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर की है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि कुल 19 जे.बी.टी. टीचरों के दस्तावेजों की जांच की गई तो सब नकली पाए गए। 

UPTET news