; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

दोबारा शुरू हुई योग शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया

चंडीगढ़(पांडेय): खट्टर सरकार में लंबे समय से लटकी योग शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया दोबारा से शुरू हो गई है। इस बार यह भर्ती इसलिए जरूरी हो गई है, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले दिनों प्रदेश में व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया था।

नेट व जेआरएफ की परीक्षा उतीर्ण करने पर मिल रही बधाइयां

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) व जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) में सफलता प्राप्त करने वालों को बधाई व सम्मान देने का सिलसिला जारी है। निजी शिक्षण संस्थान अपने यहां वर्षों पहले पढ़कर निकले हुए विद्यार्थियों को भी अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं।

बीएड टैट पास टीचरों काे सरकार दे तुरंत राेजगार: बेराेजगार अध्यापक

पटियाला | बीएड टेट पास बेराेजगार अध्यापक यूनियन की मीटिंग नेहरू पार्क में हुइ। बड़ी संख्या में बेराेजगार अध्यापकाें ने हिस्सा लिया। संदीप सिंह मनाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि घर-घर में नाैकरी दी जाएगी। नाैकरियां न मिलने के कारण बेराेजगारी में इजाफा हाे रहा है।

UPTET news