; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिंदी में सरकारी जॉब न्यूज : Govt Jobs News Updates : Latest Govt Jobs India

परीक्षा करीब आते ही सतर्क हो गया शिक्षा विभाग

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: बोर्ड परीक्षा करीब आते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं, ताकि इस बार फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों की बोर्ड परीक्षा में किरकिरी न हो। शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग टीमें बनाकर 5 स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें ददसिया, धौज और बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूल शामिल रहे।

विभाग ने दस करोड़ का लोन लेकर 996 टीचर्स को जारी किया वेतन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सर्व शिक्षा अभियान के तहत सेवाएं देने वाले 996 अध्यापकों को दो महीने का वेतन देने के लिए शिक्षा विभाग ने 7 करोड़ 75 लाख 60 हजार 565 रुपये जारी कर दिए हैं। यह फंड अध्यापकों की अक्तूबर-नवंबर 2016 का वेतन देने के लिए दिया गया है।

हेड टीचर व प्रिंसिपलों को सख्त निर्देश, अब नहीं चलेगी खानापूर्ति

फरीदाबाद.शिक्षा निदेशालय के आदेश पर जिला व खंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में एक दिन बिताए। इस दौरान शैक्षणिक स्तर की जांच की गई। दिसंबर में हुए मासिक परीक्षा में पूछे गए सवाल के जवाब भी छात्रों से लिए गए। इसका मकसद क्रास चेक करना था कि शिक्षकों ने छात्रों को पाठ पढ़ाया था की नहीं।

हेड टीचर प्रिंसिपलों को सख्त निर्देश, अब नहीं चलेगी खानापूर्ति

शिक्षानिदेशालय के आदेश पर जिला खंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में एक दिन बिताए। इस दौरान शैक्षणिक स्तर की जांच की गई। दिसंबर में हुए मासिक परीक्षा में पूछे गए सवाल के जवाब भी छात्रों से लिए गए। इसका मकसद क्रास चेक करना था कि शिक्षकों ने छात्रों को पाठ पढ़ाया था की नहीं।

UPTET news