संवाद सहयोगी, पलवल: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं व 10वीं कक्षा की परीक्षाओं
में मंगलवार को पुलिस और शिक्षा विभाग ने काफी सख्ती दिखाई, लेकिन उसके
बावजूद भी कुछ केंद्रों पर नकल फेंकने वालों के हौसले बुलंद नजर आए। कुछ
ग्रामीण केंद्रों पर जमकर नकल चली।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
निजी स्कूल बसों में नहीं मिले कैमरे, कुछ के दस्तावेज नहीं, दो को किया इंपाउंड
भास्करन्यूज | फतेहाबाद/भट्टूकलां हरियाणा राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग सदस्य की टीम ने ट्रैफिक पुलिस के मिलकर मंगलवार को फतेहाबाद भट्टू एरिया के प्राइवेट स्कूलों के वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान टीम को स्कूली वाहनों में कई तरह की खामियां मिली।
नियम 134ए के दाखिलों पर मॉनिटरिंग के लिए कमेटी गठित
नियम134ए के तहत होने वाले एडमिशन प्रक्रिया पर मॉनिटरिंग के लिए ब्लॉक
लेवल पर छह सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा गठित इस
कमेटी की देखरेख में पूरी दाखिला प्रक्रिया संचालित होगी। बीईओ मदन चोपड़ा
कमेटी के पैटर्न होंगे।
नकल को लेकर पुलिस और शिक्षा विभाग ने दिखाई सख्ती
पलवल | हरियाणाविद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं 10वीं कक्षा की परीक्षाओं
में मंगलवार को पुलिस और शिक्षा विभाग ने काफी सख्ती दिखाई, लेकिन उसके
बावजूद भी कुछ केंद्रों पर नकल फेंकने वालों के हौसले बुलंद नजर आए। कुछ
ग्रामीण केंद्रों पर जमकर नकल चली।
97 में से सिर्फ 24 स्कूलों ने दिया रिक्त सीटों का ब्याेरा, कइयों ने एक भी नहीं बताई खाली सीट
शिक्षानियमावली 134 के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेने की चाहत रखने वाले पात्र विद्यार्थियों को इस बार भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि जिलेभर में अभी तक नाममात्र प्राइवेट स्कूलों ने ही शिक्षा विभाग को उनके स्कूलों में कितनी रिक्त सीटें हैं, इसका ब्योरा अभी तक दिया है।
Subscribe to:
Comments (Atom)