; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

134 ए का लाभ समाप्त करने के आदेश वापसी की मांग

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला अधिकारियों को शिक्षा नियम 134ए के लाभांवित विद्यार्थियों को अगले शैक्षणिक सत्र में 134 ए का लाभ समाप्त करने के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदर्शन किया गया तथा डिप्टी डीईईओ को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्राइमरी हैड टीचर पर लापरवाही और लेटलतीफी का आरोप लगा जड़ा स्कूल को ताला

झज्जर। रामपुरा गांव के प्राइमरी स्कूल पर मंगलवार को ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। ताला जड़ने के बाद ग्रामीण सरपंच विकास यादव की अध्यक्षता में स्कूल गेट पर ही धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों के द्वारा स्कूल पर तालाबंदी करीब 9 बजे की गई थी, जो कि साढे 11 बजे तक रही।

परिणाम सुधार को शिक्षक उधार लेगा शिक्षा विभाग

वार्षिक परीक्षा परिणाम में सुधारने के लिए शिक्षा विभाग एक बार फिर शिक्षकों की कमी पूरी करने के प्रयास कर रहा है। इसके लिए दो स्तरों पर काम होगा। पहला बीएड एवं एमएड कर रहे विद्यार्थियों की सेवाएं ली जाएंगी।

सभी बड़े विभागों में ऑनलाइन तबादला सिस्टम लागू होगा

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रणाली के क्रियान्वयन को स्वीकृति देते हुए संबंधित अधिकारियों को सरकार के सभी बड़े विभागों में स्थानांतरण की ऐसी ही प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए हैं ताकि कर्मचारियों को अपनेे स्थानांतरण आदेशों के लिए मुख्यालय न जाना पड़े और उन्हें विभागीय पत्राचार की प्रतीक्षा न करनी पड़े।

जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक जारी, सरकार को नोटिस

हरियाणा शिक्षा विभाग में चयनित 9455 जेबीटी उम्मीदवारों की नियुक्ति पर लगी रोक फिलहाल जारी रहेगी। प्रभावित शिक्षकों की तरफ से अर्जी दायर कर मामले में जल्दी सुनवाई की मांग की गई जिस पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 15 फरवरी के लिए हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

UPTET news