; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

देशभर के सीबीएसई स्कूलों में शुरू होगा ऑनलाइन कार्यक्रम सारांश

अब घर बैठे लें स्कूल में बच्चे का रिपोर्ट कोर्ड
नई दिल्ली। देशभर के सीबीएसई स्कूलों के बच्चों की काबिलियत और रिपोर्ट कार्ड अब उनके अभिभावकों को ऑनलाइन ही पता चल पाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत सीबीएसई ‘सारांश ऑनलाइन प्रोग्राम’ सात नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापक ही नहीं बल्कि छात्रों के अभिभावक भी अपने बच्चे की पढ़ने लिखने और सीखने की प्रक्रिया का जायजा ले सकेंगे। कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के यूनिट टेस्ट से लेकर प्रमुख परीक्षाओं का सारा लेखा जोखा ऑनलाइन दिखाया जाएगा।
स्कूल के प्रधानाचार्य किसी दूसरे स्कूल के बच्चों की परफॉरमेंस भी देख सकते हैं, जबकि अभिभावक अपने बच्चे की ही रिपोट कार्ड जान सकेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सात नवंबर को शिक्षा में सूचना संचार और तकनीक सम्मेलन में इस कार्यक्रम का लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानाचार्य दूसरे स्कूल के परिणाम देख कर अपने स्कूल का प्रदर्शन बेहतर कर सकते हैं। साथ ही अभिभावक स्कूल की स्थिति का पता कर यह जान पाएंगे कि बच्चे का दाखिला कहां कराया जाए।
इस कार्यक्रम की मदद से सतत् एवं समग्र मूल्यांकन (सीसीई) तथा समस्या समाधान आकलन (पीएसए) के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर स्कूलों व उनके छात्रों को शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक प्रदर्शन को आंका जा सकता है। इसके साथ ही वर्ष 2007 से 10वीं कक्षा की और वर्ष 2009 से 12वीं कक्षा की पूरी तस्वीर ली जा सकती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के अभियान के तहत इस कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की देखरेख में इस कार्यक्रम को लॉन्च किया जा रहा है।
•नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों का स्कूली पढ़ाई का ब्योरा होगा ऑनलाइन
•सीबीएसई सात नवंबर को लॉन्च करने जा रहा ‘सारांश ऑनलाइन प्रोग्राम’
•किसी दूसरे स्कूल के बच्चों की परफॉरमेंस देखकर अपने स्कूल का प्रदर्शन बेहतर कर सकते हैं

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();