Facebook

Govt Jobs India - Alerts

Haryana: विरोध के बीच अतिथि अध्यापकों की तबादला सूची जारी, 200 किलोमीटर दूर तक के स्टेशन अलॉट

 हरियाणा में अतिथि अध्यापकों के विरोध के बीच रविवार शाम को ही शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर ड्राइव का बटन दबा दिया। सैकड़ों की संख्या में अतिथि अध्यापकों के तबादले कर दिए गए हैं। इसमें अतिथि अध्यापकों को 200 किलोमीटर तक स्टेशन अलॉट हुए हैं। अनेक अध्यापकों को कोई भी स्टेशन नहीं मिल पाया है, जबकि कई महिला अध्यापकों को जिलों से बाहर स्कूल अलॉट हुए हैं। 



विभाग का कहना है कि सोमवार शाम तक करीब आठ हजार अतिथि अध्यापकों के तबादले होंगे और सरकार का दावा है कि इसके बाद शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और कोई भी स्कूल बिना शिक्षकों के नहीं रहेगा।


हरियाणा में पीजीटी, टीजीटी और सीएंडवी के 12547 अतिथि अध्यापक कार्यरत हैं। अतिथि अध्यापकों को 5 सितंबर तक अपनी सर्विस और पर्सनल प्रोफाइल को अपडेट के साथ साथ सत्यापित करना था। 6 और 7 सितंबर को स्कूलों में बचे रिक्त पदों पर आवेदन करना था। 10 सितंबर को अतिथि अध्यापकों को अपने अपने स्कूलों का चयन करना था। तबादला प्रक्रिया के विरोध में अतिथि अध्यापकों ने पंचूकला में शिक्षा विभाग मुख्यालय के बाहर धरना शुरू कर रखा है। 

अतिथि अध्यापक इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। अतिथि अध्यापक संघ का तर्क है कि वर्ष 2016 में अतिथि अध्यापकों के लिए बनाई गई पॉलिसी में प्रावधान है कि अतिथि अध्यापकों को तबादला प्रक्रिया में हिस्सा लेना उसकी इच्छानुसार है। जबकि अब विभाग ने तमाम अतिथि अध्यापकों को तबादला प्रक्रिया में शामिल कर दिया है। हालांकि, विभाग ने रविवार शाम को ही ट्रांसफर ड्राइव का बटन दबाकर साफ कर दिया है कि तबादला प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।


गौरतलब है कि 29 अगस्त को शिक्षा विभाग ने 28,583 नियमित शिक्षकों के तबादले किए थे और इनमें से 40 प्रतिशत को अपनी पसंद के स्टेशन मिले थे, शेष 60 प्रतिशत को दूर के स्टेशनों पर जाना पड़ा था। इसको लेकर हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन विरोध जता रही है।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();