Transfer policy : नई तबादला नीति का शिक्षकों ने किया विरोध

जागरण संवाददाता, रोहतक : सरकार द्वारा लागू की गई नई स्थानांतरण नीति से शिक्षकों में हड़कंप मचा है। शिक्षकों में नई नीति को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। नियमों को पूरी तरह से स्पष्ट नहीं किया गया है, जिसके कारण असमंजस की स्थिति में प्रदेश के शिक्षक गुजर रहे हैं।
शिक्षकों की पीड़ा को देखते हुए हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है। संघ ने न केवल सरकार की नई नीति का विरोध किया बल्कि इसे शिक्षक और शिक्षा विरोधी भी करार दे दिया।
संघ ने इस मामले को लेकर शनिवार को मानसरोवर पार्क में बैठक की, जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय प्रधान जितेंद्र राठी ने की। संचालन संघ के कार्यवाहक प्रधान शमशेर ¨सह सिवाच ने किया। बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षकों की नई स्थानांतरण नीति पर चर्चा हुई व इस स्थानांतरण नीति का घोर विरोध किया गया व भारी रोष प्रकट किया। सरकार से मांग की गई कि इस नीति को तुरंत वापस लिया जाए क्योंकि यह नीति अध्यापकों व शिक्षा विरोधी है। जितेंद्र राठी ने कहा कि जो अध्यापक स्कूलों में सुचारू कार्य कर रहे हैं व न अध्यापक स्थानांतरण चाहता है और विद्यार्थी तथा अभिभावकों को भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं है तब भी उनके स्थानांतरण करने पर सरकार अड़ियल रवैया क्यों अपना रही है। शिक्षा विभाग में इस नीति से भारी असंतोष व अफरातफरी का माहौल है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो इससे सरकारी स्कूलों पर ताले लगने की नौबत आ सकती है। चयनित जेबीटी अध्यापक संघर्षरत हैं। संघ ने सरकार से मांग की है कि अध्यापक संगठनों से तुरंत बात की जाए और शिक्षकों की सभी मांगों को पूरा किया जाए।
इस अवसर पर मा. देवराज नांदल, कर्णबीर बड़क, नरेन्द्र ¨सह, श्रीपाल सिवाच, बिजेन्द्र ¨सह, सरदार तविन्द्र धनौआ, जयबीर ¨सह, जरनैल ¨सह, राजेश कुमार, रामरती, शमशेर ¨सह, कंवर ¨सह, अरुण कुमार, जितेन्द्र राठी, चन्द्रभान शर्मा, विरेन्द्र आर्य, कुलदीप यादव, करतार नांदल, रिषीपाल हुड्डा, कप्तान ¨सह हुड्डा, हंसराज दुआ, रामप्रसाद, पं. रामचन्द्र, कर्मवीर शास्त्री, बिजेन्द्र गुप्ता, जोगिन्द्र ¨सह आदि शामिल थे।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Govt Jobs India - Alerts