कवायद : अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक पूरा होगा डीसीएफ भरने का कार्य
पानीपत : शिक्षण संस्थानों का डाटा संग्रह किया जाएगा। गुरुजी भवन, क्लास रूम व शौचालय से लेकर अन्य तमाम जानकारी यू डाइस डाटा कैप्चर फार्मेट में भरेंगे। जिला स्तर पर संग्रह डाटा एसएसए मुख्यालय भेजा जाएगा। प्रदेश भर से डीसीएफ संग्रह होने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रलय को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
यूनीफाइड डाटा इंफार्मेशन फॉर स्कूल एजुकेशन (यू-डाइस) 2015-16 के तहत जिले में सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों का डाटा संग्रह किया जाता है। प्रारूप में शिक्षण संस्थान से संबंधित सभी ब्यौरा भरा जाता है। यू-डाइस का कार्य मानव संसाधन मंत्रलय के निर्देश पर देश भर में किया जा रहा है। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से डाटा कैप्चर फार्मेट भरने का कार्य शुरू होगा। स्कूल प्रमुख व सहायक खंड संसाधन समन्वयकों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
स्कूलों को मिलेगा मॉड्यूल
प्रशिक्षण कार्य के दौरान प्रत्येक स्कूल से आए स्कूल प्रमुखों को यू-डाइस डीसीएफ की मुद्रित प्रति दी जाएगी। टेबल सी तक का डाटा इस प्रारूप में होगा। एबीआरसी ट्रेनिंग हेल्प मॉडयूल की एक प्रति स्कूलों से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए प्रमुखों को देंगे। स्टेशनरी में पेंसिल व रबड़ तथा रिफ्रेशमेंट दिया जाएगा।
21840 स्कूल प्रमुख लेंगे प्रशिक्षण :
एसएसए निदेशालय से जिला परियोजना संयोजकों को जारी पत्र (एचएसएसपीपी/2015/आइटी-सेल/25398-418) में 21 जिलों के स्कूल प्रमुखों व एबीआरसी को ट्रेनिंग देने का डाटा भेजा गया है। प्रदेश भर में 21840 स्कूल प्रमुख व 262 एबीआरसी को ट्रेनिंग दी जाएगी।
17.73 लाख खर्च :
प्रशिक्षण कार्य के लिए 7,73,570 की राशि मंजूर की गई है। जिले में डीपीसी कार्यालय को राशि उपलब्ध करा दी है
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
