Facebook

Govt Jobs India - Alerts

आज कल फेसबुक पर 9455 चयनित जे बी टी अध्यापकों के बहुत सारे हमदर्द बने हुए हैं वो कौन हैं ? क्या हैं ? कहाँ से हैं ? ये कोई नहीं बताता

आज कल फेसबुक पर 9455 चयनित जे बी टी अध्यापकों के बहुत सारे हमदर्द बने हुए हैं वो कौन हैं ? क्या हैं ? कहाँ से हैं ? ये कोई नहीं बताता । लेकिन हमारे जे बी टी बंधू उनकी पोस्ट को हाथो हाथ लाइक कर रहे हैं और शेयर करके खूब कमेंट कर रहे हैं । ताजूब तो तब होता है जब वो पोस्ट जे बी टी द्वारा बनाये गए ग्रुप में भी पहुँच जाती हैं । क्या है ये सब ?
समझो इन चालो को । ये पोस्ट आपके धुर विरोधियो द्वारा डाली जाती हैं ताकि आपको गुमराह किया जा सके । आपको बहकाकर गलत काम करवाया जा सके । चारो और अफवाहों का बाजार गर्म किया जा रहा है ताकि जे बी टी को मंजिल तक जाने से रोका जा सके । आप लोग ब्रांडेड अध्यापक हो । भाजपा सरकार ने आपको नियुक्ति पत्र देने का वादा किया हुआ है । सरकार के सहयोग से हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई स्टे भी हट चुकी है । अब बस माननीय जज साहिबा का लिखित में आदेश आना भर बाकि है । आदेश आते ही आपकी नियुक्ति की गाडी चल पड़ेगी । और पूरी रफ़्तार से दौड़ते हुए 9455, प्रतीक्षा सूचि वाले और 2013 में पास आउट उम्मीदवारो को बैठा कर सरकारी विद्यालयो में छोड़ देगी । पात्र अध्यापक संघ हरियाणा को पूरा भरोसा है कि माननीय मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल जी , माननीय शिक्षा मंत्री श्री रामबिलस शर्मा जी और हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन श्री जवाहर यादव जी अपने वादे के अनुसार आपकी नियुक्ति का काम प्रारम्भ करवाने वाले हैं । दोस्तों पात्र अध्यापक संघ हरियाणा एक रजिस्टर्ड संघ है । इसकी पूरी टीम दिन रात आपकी नियुक्ति हेतु प्रयासरत है । आपको जो भी जानकारी लेनी हो तो अपने खंड प्रधान , जिला प्रधान और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों से संपर्क करे । किसी को इनसे भी तस्सली ना मिले तो 9992595198, 9466611718 या मेरे से भी बात कर सकते है न 9812047896 पर बात कर सकते हो । अपनी इस खेती को खरपतवारो से बचाये। अफवाहों से बचे । ये 10000 लोगो की जिंदगी का सवाल है । आपका हर कदम और हर शब्द मायने रखता है । धन्यवाद सहित । जय पास। जय संघर्ष।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();