; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

एसडीएम ने स्कूलों को 134 ए के तहत दाखिला देने के निर्देश दिए

संवाद सहयोगी, गन्नौर: उपमंडल अधिकारी (ना.) डॉ. सुभीता ढाका ने निजी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए कि वे तुरंत प्रभाव से 134-ए के तहत आने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूलों में दाखिला दें। उन्होंने कहा कि 134-ए के अंतर्गत आयोजित प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने उपरांत दाखिले के लिए तैयार प्रथम सूची में 95 विद्यार्थियों के नाम आते हैं, जिनमें से केवल 50 विद्यार्थियों को ही दाखिला दिया गया है।
उन्होंने निर्देश दिया कि शेष विद्यार्थियों को भी दाखिला दिया जाए।
ए शुक्रवार को उपमंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय में गन्नौर के निजी स्कूल संचालकों तथा संबंधित अभिभावकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमंडल अधिकारी (ना.) डॉ. सुभीता ढाका ने इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी से बच्चों की सूची तलब की करते हुए कुछ जानकारी मांगी, ¨कतु वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इस पर उपमंडल अधिकारी (ना.) ने उन्हें ठीक प्रकार से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि शिक्षा विभाग सही प्रकार से कार्य करता तो प्रशासन को इस कार्य को संभालने की जरूरत नहीं पड़ती।
उन्होंने निजी स्कूलों में दाखिले के लिए तैयार सूची का अध्ययन करते हुए एक-एक करके सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों से दाखिले के संदर्भ में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से भी वास्तविक स्थिति के विषय में पड़ताल की। इस पर स्कूल प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्होंने सूची के अंतर्गत सभी बच्चों को अपने स्कूल में प्रवेश दे दिया है, जबकि अभिभावकों ने कहा कि उनके बच्चों को स्कूलों में दाखिला नहीं दिया गया है। कुछ अभिभावकों का कहना था कि उनके बच्चों को स्कूलों में बैठने की अनुमति तो मिली है लेकिन अभी तक दाखिला नहीं दिया गया है। कुछ अभिभावक ऐसे भी थे जिनका आरोप था कि उनके बच्चों को दाखिला नहीं दिया गया जबकि वे कई बार स्कूल के चक्कर लगा चुके हैं। इस पर उपमंडल अधिकारी (ना.) ने नाराजगी जताते हुए अभिभावकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे शनिवार को (आगामी दिवस) स्कूल में दाखिले के लिए जाएं, उनके बच्चे का दाखिला हो जाएगा।

इस मौके पर तहसीलदार हरिओम अत्री, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी विद्योत्मा आदि मौजूद रहे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();