; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अध्यापक ढोल से खोलेंगे सरकार की पोल

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं रेगुलर करवाने की मांगं को लेकर संघर्ष कर रही अध्यापक संस्था '5178 मास्टर काडर अध्यापक यूनियन' ने सरकार द्वारा नजरअंदाज किए जाने की नीति के कारण आर पार के संघर्ष का ऐलान करते हुए आने वाली 17 जुलाई को शिक्षा मंत्री के चुनावी हलके रोपड़ में प्रदेश स्तरीय 'पोल खोल रैली' करने का प्रोग्राम बनाया है।
सरकार के वायदे वफा नहीं हुए है। अध्यापक रैली स्थल पर ढोल के साथ गली मोहल्ले में सरकार की पोल खोलेंगे। इस संबंधी अध्यापकों को लामबंद करने के लिए एक बैठक की गयी। बैठक में रैली की तैयारियों पर लंबी चर्चा की गई।
यूनियन की जिला प्रधान राज कुमारी ने कहा कि पंजाब सरकार उच्च योग्यता प्राप्त 5178 अध्यापकों को निरक्षर मजदूरों से भी कम मेहनताना छह हजार रुपये प्रति महीना 500 रुपये प्रति वार्षिक नाममात्र वृद्धि देकर बुद्धिजीवी वर्ग को जलील कर रही है। अध्यापक नेता भुपिंदर सिंह ने कहा कि 5178 अध्यापक शिक्षा विभाग के अधीन मास्टर कैडर पदों पर सेवा निभाकर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने में अहम रोल निभा रहे है। पर सरकार की गलत नीतियों के कारण विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में है। 5178 अध्यापक शिक्षा विभाग के अधीन रेगुलर होने की सभी शर्ते पूरी करते है पर सरकार उनका बनता हक न देकर अन्याय कर रही है। अध्यापक नेताओं ने कहा कि सरकार की नजरअंदाजी व गुजारा करने वाली नीति के कारण प्रदेश के समूह 5178 अध्यापक अपने परिवारों सहित बड़ी गिनती में रोपड़ पहुंच कर सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन करेंगे। अध्यापक नेताओं ने सरकार से मांग की है कि सभी शर्ते पूरी करने वाले 5178 अध्यापकों को तुरंत रेगुलर किया जाए।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();