; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

एक सप्ताह में 50 स्कूलों का करना होगा निरीक्षण

स्कूलों में चल रहे मिड-डे-मील की गुणवत्ता की परख और स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता के लिए शिक्षक दिवस के दिन से विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसे मिड-डे-मील सप्ताह नाम दिया गया है। स्कूलों में रोज विभिन्न गतिविधियों का अायोजन किया जाएगा। इस दौरान शिक्षा विभाग के आला अधिकारी 50 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। वहां की गतिविधियों से अवगत होंगे।
मिड-डे-मीलकी गुणवत्ता की होगी जांच : अक्सरमिड-डे-मील को लेकर शिकायत आती रहती है। अभियान के दौरान विशेष तौर पर खाने की वस्तुओं की जांच की जाएगी। इसके साथ इस कार्य में लगे मिड-डे-मील वर्कर्स को सफाई के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। जिससे वे खाने बनाते और परोसते समय स्वच्छता बरतें। मौजूद समय में कुछ जिलों में इस्कॉन द्वारा दोपहर के भोजन का वितरण किया जाता है।

स्वच्छताके प्रति जागरूक करेंगे शिक्षक : इसअभियान के तहत शिक्षक बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। उन्हें स्वच्छ रहने के फायदे गिनाए जाएंगे। रोज स्वच्छता पर अाधारित कार्यक्रम स्कूलों में किया जाएगा। इस पर शिक्षा अधिकारियों की पैनी नजर होगी। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति से लेकर पढ़ाई आदि की जांच की जाएगी। जिससे पढ़ाई के प्रति भी छात्र शिक्षक गंभीर हो सकें।

^इस अभियान के तहत 50 स्कूलों का निरीक्षण भी करना है। इस तरह के अभियान से छात्र शिक्षकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आती है। स्वस्थ के प्रति भी सचेत रहते हैं। इससे बड़ी संख्या में छात्रों शिक्षकों को लाभ मिलता है। अनीताशर्मा, बीईओ, बल्लभगढ़

अभियान के दौरान स्कूलों में यह होगा

5सितंबर हैंड वाशिंग डे

6 सितंबर बेटियों का जन्मदिन

7 सितंबर मेडिकल चेक-अप

8 सितंबर मेडिकल चेक-अप

9 सितंबर मेडिकल चेक-अप

10 सितंबर अभियान का समापन
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();