; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नकल कराने वाले बेकाबू, शिक्षक और पुलिस बेबस

छत पर नकल कराने वाले युवक है, उन्हें हटाओ। एक शिक्षक के इस निर्देश पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस सहायक सेवानिवृत्त फौजी का जवाब रहा कि छत पर चढ़ने का रास्ता नहीं। दीवारों से नहीं जा सकते। पहले आप चढ़कर दिखाओ, फिर हम चढ़ेंगे। ड्यूटी पर लगाए पुलिस कर्मचारियों के इन जवाबों से शिक्षक भी हैरान रहे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी की रि-अपीयर परीक्षा में केंद्र में जिला शिक्षा अधिकारी, बोर्ड के अधिकारी, फ्लाइंग दस्ते निरीक्षण करते रहे और छतों पर नकल कराने वाले युवकों का हुजूम लगा रहा।

शनिवार को बारहवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा में लगभग सभी केंद्रों पर नकल कराने वालों का बोलबाला रहा। सेठ किरोड़ीमल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नकल कराने वालों का हुजूम उमड़ा। छतों पर युवा उमड़े थे तो तैनात पुलिस कर्मी छत पर चढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाये। इस बारे में तैनात स्टाफ सदस्यों ने पुलिस कर्मचारियों को कहा भी मगर उन्हें उल्टे ही जवाब मिले। पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि छत पर चढ़ने का रास्ता नहीं है। बच्चों की तरह दीवारों से या पेड़ से नहीं चढ़ सकते। अगर शिक्षक चढ़े तो वे भी चढ़ने को तैयार है। पुलिस कर्मियों के इन जवाबों के बार किसी स्टाफ सदस्य ने इन्हें नकल कराने आए युवकों को खदेड़ने के लिए नहीं टोका।

जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार भी अपनी टीम के साथ गवर्नमेंट स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे। गलर्स स्कूल में कुछ बच्चों को नकल करते पकड़ा और उनके केस बनाए। मगर उनके निरीक्षण के दौरान भी छतों पर नकल कराने वालों की भीड़ रही।
इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर नकल नहीं होने दी जा रही। छतों पर युवक है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();