; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नई शिक्षा नीति में होंगे कई बदलाव

जागरण संवाददाता, गुड़गांव: सरकार नई शिक्षा नीति लाने से पहले शिक्षाविदों की राय ले रहा है। शिक्षकों की राय के आधार पर नई शिक्षा नीति के तहत ड्रॉफ्ट तैयार किया जा रहा है। इसमें अभी तक कई अहम विषय निकल कर आए हैं। जिन पर शिक्षा विभाग की ओर से अंतिम मोहर लगने की देरी है।

ड्राफ्ट में राज्य एक साल के भीतर कोर्स बनाने, शिक्षकों का अलग कैडर बनाने, आगनबाड़ी केंद्रों को स्कूल कैंपस में स्थापित करने, शिक्षा के अधिकार को 8 वीं से बढ़ाकर 12 तक ले जाने, विज्ञान, गणित और इंग्लिश का राष्ट्रीय स्तर पर एक जैसा पाठ्यक्रम होने, 8वीं की जगह छठी से विज्ञान को विषय के तौर पर शामिल किए जाने और छात्रों द्वारा लैब का इस्तेमाल करना शामिल है।

वहीं शिक्षकों के साथ छात्रों की उपस्थिति की ऑनलाइन मॉनिट¨रग, शिक्षक के सभी पदों को भरना, प्रधान अध्यापक के लिए लीडरशिप ट्रे¨नग, स्कूल मैनेजमेंट काउंसलर की अहम भूमिका, मिड डे मील का दायित्व शिक्षकों से हटाकर महिला स्वयं सहायता समूहों को देने के विषयों को लेकर भी ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा निदेशालय कई अहम विषयों को जोड़ने की प्लॉ¨नग कर रहा है। ऐसे में इनपुट ड्रॉफ्ट तैयार किया जा रहा है, जिससे शिक्षा स्तर में सुधार किया जा सके।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();