; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा विभाग की लापरवाही, पदोन्नति होने के बाद भी धक्के खाने को मजबूर अधिकारी

पिहोवा (धीमान): शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण पदोन्नति होने के बावजूद सहायक शिक्षा अधिकारी अपनी नियुक्ति को लेकर धक्के खाने को मजबूर हैं। इसी मामले को लेकर शनिवार को पी. डब्लू. डी. विश्राम गृह के पार्क में शारीरिक शिक्षा संग के अध्यापक एकत्रित हुए।
मीटिंग के दौरान श्रीपाल ने बताया कि सरकार के नियमों के  मुताबिक उनकी पदोन्नति करके उन्हें सहायक शिक्षा अधिकारी बना दिया गया था।

बीती 7 जनवरी की काऊसलिंग के दौरान उसका स्थानांतरण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पानीपत में कर दिया गया था। जब वह नियुक्ति पत्र लेकर संबंधित कार्यालय में पहुंचा तो वहां पर पता चला कि जिस पद पर उनकी नियुक्ति हुई है, उस पद पर पहले से ही 2010 बैच का कर्मचारी नियुक्त है। श्रीपाल ने बताया कि युक्त कर्मचारी 1985 के बैच से है तथा जिस पद के लिए उनकी नियुक्ति हुई थी, उस पद पर बैठा कर्मचारी उससे काफी अधिक जुनियर है। 

आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 2010 बैच का युक्त कर्मचारी स्थानीय विधायक का नजदीकी रिश्तेदार है। स्थानीय विभाग पर विधायक के दबाव के चलते युक्त कर्मचारी वहां से हटाया नहीं जा रहा है। इसलिए आज तक निर्धारित स्थान पर उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है। नियुक्ति के लिए वह अधिकारियो के यहां चक्कर लगा-लगाकर थक चुका है। 


हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के मुख्यासलाहाकर ईशम सिंह पी.टी.आई. ने कहा कि शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा पदोन्नति होने के बावजूद भी सहायक शिक्षा अधिकारी श्रीपाल को भुगतना पड़ रहा है। इस पूरे प्रकरण के लिए विभाग जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि 17 अक्तूबर दिन को उनकी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा विभाग के निर्देशक से मिलकर इस समस्या के समाधान कीमांग करेंगे। यदि उनकी इस समस्या का जल्द समाधान न हुआ तो वे एसोसिएशन की बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();