; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नई तबादला नीति से अनुबंध अतिथि अध्यापक वंचित

मदनलाल शर्मा | बिलासपुर नई ट्रांसफर पॉलिसी में अनुबंध गेस्ट अध्यापकों को तबादला करवाने का मौका नहीं दिया जाएगा। हाल ही में शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई नई तबादला नीति में जेबीटी, मास्टर वर्ग, पीजीटी, हेडमास्टर प्रिंसिपल को इधर से उधर किया जाएगा। सार्थक स्कूल, आदर्श संस्कृति सीसे स्कूल, आरोही स्कूल के शिक्षकों को भी इस पॉलिसी में कवर नहीं किया गया है।
समानता, पारदर्शिता बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने नई तबादला नीति-2016 लागू की है। यह नीति मौजूदा सत्र से ही लागू हो जाएगी। इस पॉलिसी के तहत किसी भी स्कूल में पांच साल या इससे अधिक सर्विस करने वाले अध्यापक को दूसरे स्थान पर भेजा जाएगा। वहीं पांच साल से कम स्टे वाले शिक्षकों को भी मनचाहा स्टेशन पाने का अवसर दिया गया है। लेकिन इस पॉलिसी में गेस्ट अनुबंध के आधार पर लगे शिक्षकों को कवर नहीं किया गया है। शिक्षक इस पालिसी को काफी सही पारदर्शी मान रहे हैं।

नहींभरे गए पीजीटी के स्टेशन: पीजीटीको स्थानांतरण के लिए अपनी च्वाइस के दस स्टेशन भरने के लिए चार से सात जुलाई का समय दिया गया है। पहले दिन पोर्टल ही नहीं खुला। जिस कारण स्टेशन चुनने का काम शुरू ही नहीं हो पाया। प्राध्यापकों का कहना है कि पहले दिन तो पोर्टल नहीं खुला। बीच में ईद का अवकाश जाएगा। अधिकतर स्कूलों में कंप्यूटर बिजली की समस्या है। यदि बिजली भी मिल जाए तो इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। जिस कारण उनको अपनी च्वाइस के स्टेशन भरने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विभागीय आदेश में यह भी कहा गया है कि सात जुलाई मध्य रात्रि के बाद स्टेशन भरने वाला पोर्टल बंद हो जाएगा। इससे पीजीटी की चिंता और बढ़ गई है।

जोन के हिसाब से होगी बदली

शिक्षाविभाग में कार्यरत स्टाफ की बदली जोन वाइज की जाएगी। हर जिले में सात जोन बनाए गए है। एक जोन में अमूक अध्यापक को पांच साल सेवा का मौका दिया जाएगा। इसलिए निचले जोन में कार्यरत शिक्षकों को उपर वाले जोन (शहर के नजदीक) में जाने का मौका दिया जाएगा। वहीं अरसे से शहर के स्टेशन पर सेवाएं दे रहे शिक्षकों को रूरल एरिया में ट्रांसफर किया जाएगा। स्वेच्छा से अध्यापक निचले जोन में तो जा सकता है। ऊपर वाले में नहीं। जिलेवार बनाए गए जोन के अनुसार नंबर एक जोन में म्यूनिसिपल कमेटी एरिया में स्थित स्कूल आएंगे। जोन दो में एमसी एरिया से 10 किमी एरिया में स्थित स्कूल लिए जाएंगे। जोन तीन में एजूकेशन ब्लाक के सिटी टाउन में आने वाले स्कूल लिए गए है। जोन चार में स्टेट हाइवे या एनएच एमसी एरिया से 10 से 15 किमी दूर स्थित स्कूल आते हैं। जोन पांच में ब्लाक हेड क्वार्टर से पांच किमी दूर स्थित स्कूल, जोन छह में ब्लॉक से 10 किमी दूर स्थित स्कूल जोन सात में बाकी सभी अन्य स्कूल आते हैं।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();