Facebook

Govt Jobs India - Alerts

HSSC बोर्ड बंद/रद्द हो हर भर्ती कोर्ट मे लटक रही है

HSSC बोर्ड बंद/रद्द हो
हर भर्ती कोर्ट मे लटक रही है
कोर्ट सबको Provisonal Interview की अनुमति देती जा रही है।

1- जब NON HTET को interview मे शामिल करना ही था तो क्यू सक्रुटनी का ढोंग रचा, क्यूं
लोगो के पंचकूला चक्कर लगवाये।

2- UDC/LDC मे स्क्रुटनी की क्या जरुरत थी
यंहा कौनसा HTET वाला पंगा था, दस गुणा लोगो के पंचकूला चक्कर कटवाने थे बस।

3- हरियाणा पुलिस SI का फिजिकल अब तक नही हुआ, जब Constable का फिजिकल लिया था तब ही दोनो का एक साथ लेना था सारी व्यवस्था थी उस समय

4- अभी नई पुलिस भर्ती का विज्ञापन देना क्या सही है,पहले पुरानी भर्ती को तो निपटा लो, बेरोजगारी फैला रहे है या घटा रहे है समझ नही आ रहा।

5- अगर भर्ती पारदर्शी है तो सब उम्मीदवारों के नंबर/मार्क्स भी Result मे दिखाओ,अब किसी का रोल नं अगर लिस्ट मे नही है तो उसके चक्कर तो पंचकूला मे लग गये, कोर्ट मे जाना पडा वो अलग

6- HSSC के इस ढीले बर्ताव का फायदा उन घटिया लोगो को मिल रहा है जिनको साफ-साफ पता है के वो Eligible नही है लेकिन फिर भी खडे है न्यायालय के दरबार में

7- सबसे पहले इन मास्टरों को लगाना जरुरी है
ये बेचारे पिछले दो साल से हरियाणा GK के पिछे
पडे है कुछ ने तो किताब भी लिख डाली है
A- ये ही पटवारी है
B- ये ही Constable है
C- ये ही Clerks है
D- ऐ ही PGT/TGT है।
इनको जल्दी नयुक्त करे HSSC ताकि बाद मे
और लग Auction records, clerk,patwari
लग सकें।
9- अंत मे वकीलों की जेब भरनी बंद करो,कर लेने दो इन्हें कुछ HSSC खुद Confuse है
कोर्ट को आत्मसमर्पण कर रखा है इन्होंने थीं।
जय हरियाणा।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();