; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकार के पेंशन नीति से अंसतुष्ट शिक्षक 26 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन

फतेहाबाद। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अध्यापकों की मांगों व स्कूलों की समस्याओं को लेकर दिया जा रहा पड़ाव सोमवार को भी जारी रहा। अध्यापकों ने कहा कि 26 अप्रैल को वो प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले हैं।

सोमवार को रतिया ब्लाक के अध्यापकों ने धरने में भाग लिया और नारेबाजी कर सरकार से अध्यापकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की।



 अध्यापक संघ द्वारा दिए जा रहे धरने को हरियाणा स्कूल लैक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने भी सोमवार को अपना समर्थन दिया और भविष्य में सांझी मांगों को लेकर सभी संगठनों की तालमेल कमेटी बनाकर एक मंच के तले संघर्ष किया जाएगा।

तालमेल कमेटी द्वारा बड़ा आंदोलन कर सरकार को घेरने का काम किया जाएगा। इसी कड़ी में हसला द्वारा 26 अप्रैल को नई पेंशन नीति को खत्म कर पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस प्रदर्शन में अध्यापक संघ भी बढ़चढ़ कर भाग लेगा।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();