; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

डीएसई ने कहा 17 और 18 नवंबर को करवा लो एचटेट, बोर्ड ने कहा ना

भिवानी: देर से जागे स्कूल एजूकेशन निदेशालय ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को 17 और 18 नवंबर को एचटेट करवाने के लिए अब सहमति दे दी, लेकिन बोर्ड प्रशासन ने साफ कर दिया है कि एक महीने में एचटेट करवाना संभव नहीं है। इन हालात में डीएसई को नए सिरे से तिथियां निर्धारित करनी होंगी। संभवत: दिसंबर अंतिम सप्ताह या फिर जनवरी 2019 में ही एचटेट हो सकेगा ।


सूत्र बताते हैं कि शिक्षा विभाग के निदेशालय की ओर से दो दिन पूर्व ही पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें निदेशालय ने 17 और 18 नवंबर को एचटेट करवाने की सिफारिश की है। लेकिन बोर्ड प्रशासन ने साफ कर दिया है कि उक्त अवधि के दौरान एचटेट करवाना संभव नहीं है। क्योंकि एचटेट करवाने के लिए कम से कम तीन माह का समय चाहिए। क्योंकि उम्मीदवारों से आवेदन मांगने, विभिन्न कार्यो के लिए टेंडर छोड़ने व परीक्षा केंद्र बनाने का कार्य पूरा करने के लिए समय चाहिए होता है। इसके साथ ही उड़नदस्तों का गठन और सुरक्षा इंतजामों करने के लिए भी बोर्ड प्रशासन को व्यवस्था करनी होती है। जाहिर है कि ऐसे में 17 व 18 नवंबर को एचटेट करवाना संभव ही नहीं है। सूत्र बताते हैं कि बोर्ड प्रशासन ने डीएसई द्वारा निर्धारित की गई तिथियों पर एचटेट करवाने से असहमति जताते हुए साफ किया है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह या फिर जनवरी 2019 में ही अब एचटेट करवाया जा सकता है। जाहिर है कि ऐसे में डीएसई को एक बार पुन: नए सिरे से तिथि निर्धारित करनी होगी। --इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर ¨सह ने कहा कि 2-3 दिन पहले ही डीएसई की ओर से पत्र मिला है। लेकिन दी गई तिथियों पर एचटेट करवाना संभव नहीं है। क्योंकि समय बहुत कम बचा है। इसके लिए डीएसई को सूचित कर दिया गया है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();