डॉ. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़ : 418 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती की
तैयारी में जुटे हजारों युवाओं को यूटी शिक्षा विभाग ने बड़ा झटका दिया है।
शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि सिर्फ सेंट्रल टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट
(सीटीईटी) पास स्टूडेंट्स ही आवेदन कर सकेंगे। विभाग ने 9 दिसंबर को होने
वाले सीटीईटी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को भर्ती में आवेदन की अनुमति
नहीं देने का फैसला लिया है।
दैनिक जागरण ने ही सबसे पहले 4 अक्टूबर के अंक में इस मामले का खुलासा
किया था। विभाग के फैसले से बीते दो सालों में जेबीटी और बीएड कर चुके
चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के हजारों योग्य युवा जेबीटी
भर्ती के लिए अयोग्य हो गए हैं। गौरतलब है कि बीते दो सालों में सीबीएसई
द्वारा टीचर बनने के लिए जरूरी सीटीईटी आयोजित ही नहीं किया गया। सितंबर
2016 में अंतिम बार सीबीएसई ने सीटीईटी आयोजित किया गया था। पिछले दो वर्षो
में नॉर्थ रीजन में ही करीब 80 हजार युवाओं ने बीएड और जेबीटी की डिग्री
हासिल की है। चंडीगढ़ में शिक्षकों की भर्ती करीब चार साल के लंबे अंतराल
के बाद हो रही है। शिक्षा सचिव ने नहीं दी अनुमति
शिक्षा विभाग ने जेबीटी पदों के लिए जेबीटी, बीएड डिग्री के अलावा
सीटीईटी अनिवार्य योग्यता निर्धारित की है। बीते दो सालों में सीटीईटी हुआ
ही नहीं। ऐसे में कई युवाओं डायरेक्टर हायर एजुकेशन को आगामी नवंबर में
होने वाली सीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट तक प्रोविजनल जेबीटी पदों पर आवेदन की
अनुमति मागी थी। डीएसई ने मामले की फाइल शिक्षा सचिव को भेजी। सूत्रों के
अनुसार शिक्षा सचिव ने विभिन्न मामले में लीगल राय लेकर सीटीईटी से छूट
देने से मना करते हुए, प्रस्ताव को रिजेक्ट कर फाइल वापस भेज दी। कोर्ट
जाने की तैयारी में युवा
प्रशासन के फैसले के खिलाफ कई युवा अब कोर्ट जाने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि दिल्ली में 8914 शिक्षकों की भर्ती और केंद्रीय विद्यालय की
भर्ती में कोर्ट ने आवेदकों को 9 दिसंबर को होने वाले सीटीईटी के रिजल्ट तक
उन्हें आवेदन करने की छूट दे दी है। ऐसे में शिक्षा विभाग के फैसले के
खिलाफ अब कोर्ट से ही हजारों युवाओं को राहत मिलने की उम्मीद है। 3700
युवाओं ने किया आवेदन
जेबीटी के 418 पदों के 8 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए
जाएंगे। जानकारी अनुसार मंगलवार तक 3700 कैंडीडेट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
करा दिया है। जिसमें से 2743 ने फीस भी जमा करा दी है। दिव्याग कैटेगरी में
149 युवाओं ने आवेदन किया है। इस कैटेगरी को फीस से छूट है। जेबीटी भर्ती
के लिए सीटीईटी क्लीयर कर चुके युवाओं को ही मौका मिलेगा। हम भर्ती के लिए
सीटीईटी टेस्ट का इंतजार नहीं कर सकते। सीटीईटी क्लीयर युवाओं की संख्या
हजारों में है। मैने फाइल वापस भेज दी है। मामले में अगर कोर्ट कोई आदेश
करेगा तो अनुमति देने पर विचार होगा।
-बीएल शर्मा, शिक्षा सचिव चंडीगढ़
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();