; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नान बोर्ड कक्षाओं के परिणाम तैयार करने में जुटे शिक्षक

 जागरण संवाददात, रेवाड़ी : स्कूलों में एक मई से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि सरकार की तरफ से स्कूलों में 30 अप्रैल तक कक्षाएं बंद रखने के आदेश दिए हुए हैं, लेकिन स्कूलों में शिक्षक प्रशासनिक कार्यों के साथ ही नान बोर्ड की कक्षाओं के परिणाम तैयार करने में जुटे हुए हैं। इसके

Sarkari Naukri: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, प्रोबेशन पीरियड पूरा कर चुके जेबीटी शिक्षक होंगे स्थायी

 Sarkari Naukri: पिछले कई वर्षों से फतेहाबाद जिले के सरकारी स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों के रूप में प्रोबेशन पीरियड के तहत काम कर रहे शिक्षकों के हित में हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश शिक्षा विभाग ने जेबीटी शिक्षकों को तोहफा देते हुए 31 मार्च 2021 तक अपना प्रोबेशन पीरियड पूरा कर चुके जेबीटी शिक्षकों को स्थायी करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। स्थायी करने संबंधी मांग पूरा होने से जेबीटी शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

नया स्कूल अलाट होने तक रिलीव नहीं होंगे अतिथि व तदर्थ जेबीटी शिक्षक

 जागरण संवाददाता, पानीपत : शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादले हो रहे हैं। इसी बीच महानिदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला ने प्रदेश के सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख अतिथि व तदर्थ जेबीटी अध्यापकों को वर्तमान स्कूल से तब तक रिलीव न करने के निर्देश दिए हैं, तब तक उनको नया स्कूल अलाट नहीं हो जाता।

10 जून को घोषित होगा सीबीएसई की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

 जींद, जेएनएन। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का परिणाम 10 जून को घोषित किया जाएगा। जिसके लिए सीबीएसई ने व्यापक रूप से गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना महामारी के चलते 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा नहीं हो पाई।

डिजिटल तकनीक में शिक्षकों को ट्रेंड करेगा सीबीएसई, ऑनलाइन मिलेगा प्रशिक्षण

 जागरण संवाददाता, पानीपत : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने डिजिटल तकनीक के महत्व को समझ शिक्षकों को डिजिटल तकनीक में ट्रेंड करने की दिशा में एक नई पहल की है। अब ग्लोबल टीचर्स एकेडमी फार डिजिटल टेक्नोलाजी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कार्पोरेशन (आइबीएम) के सहयोग से कंप्यूटर साइंस (सीएस), इंफोर्मेशन टेक्नोलाजी (आइटी) व आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआइ) पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण पाने वाले टीचर स्कूलों में बच्चों को पढ़ाएंगे। कोरोना महामारी के बीच ये प्रशिक्षण शिक्षकों को ऑनलाइन दिया जाएगा।

कोरोना के बीच कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी प्रशासन ले सकता है बड़ा फैसला, ऑनलाइन परीक्षाओं पर संशय

 कुरुक्षेत्र, जेएनएन। कोविड 19 के चलते लागू लाकडाउन को लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 17 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं को लेकर संशय खड़ा हो गया है। पहले हालात कुछ सामान्य होने पर कुवि ने एक से 15 मई तक चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए आफलाइन कक्षाएं लगाने की तैयारी कर रखी थी। 

अच्छी खबर : शिक्षा विभाग के बदले फैसले से राहत, बंद नहीं होंगे पानीपत के 5 प्राइमरी स्कूल

 पानीपत, जेएनएन। कोरोना महामारी के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। लेकिन महामारी के बीच जिले के उन विद्यार्थियों के लिए पॉजिटिव और खबर अच्छी है। जिन प्राइमरी स्कूलों पर विद्यार्थियों की कम संख्या के चलते ताला लटकने की नौबत आ गई थी। क्योंकि अब शिक्षा विभाग ने 25 की बजाय विद्यार्थियों की 10 से कम संख्या वाले प्राइमरी व मिडिल स्कूलों को ही मर्ज करने का फैसला लिया है। ऐसे में जिले के उन प्राइमरी स्कूलों पर ताला लटकने से बच गया है। जहां बच्चों की संख्या दस से ज्यादा है। अब उक्त स्कूलों के बच्चे नए शैक्षणिक सत्र में भी अपने स्कूल में ही शिक्षा पा सकेंगे।

UPTET news