; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

Breaking News : 9455 जे बी टी के भाग्य का फैसला

नमस्कार साथियो , साथियो आज कल सारेहरियाणा की जनता की नजरे पंचायत चुनाव के
साथ साथ माननीय उंच्च न्याय की तरफ भीलगी हुई हैं क्योकि जल्द ही न्यायालय ने
9455 जे बी टी के भाग्य का फैसला करना है।

ये बात सब को पता है कि माननीय उंच्च
न्यायालय ने अध्यापक भर्ती बोर्ड के सारे
कंप्यूटर और हार्ड डिस्क को CFSL जाँच के
लिए भेज रखा है और संभवत: जाँच हो चुकी
होगी । ये जाँच होने के बाद इसकी रिपोर्ट सीधे
कोर्ट में जायेगी और वो भी सील बंद लिफाफे
में। इस जाँच की रिपोर्ट तय करेगी 9455 का
भाग्य। अब सब लोग अपने अपने ढंग से इस
जाँच रिपोर्ट की कल्पना कर रहे हैं। मेरे और
पात्र अध्यापक संघ हरियाणा के हिसाब से ये
रिपोर्ट एक दम सही और 9455 के हक़ में
आएगी । हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ? साथियो
इसके कई कारन हैं जो इस प्रकार हैं no.1
कंप्यूटर प्रोग्रामर का आत्मविस्वास । no.2
HSSC के सचिव का हलफनामा। no.3
हरियाणा सरकार द्वारा कोर्ट में भर्ती का
मजबूती से पक्ष लेना। no.4 अध्यापक भर्ती
बोर्ड के चेयरमैन का गैर राजनीतिक वयक्ति
होना व् उनके द्वारा कोर्ट में इस 2 no वाले
मामले को मात्र तकनीकी गलती मानना और
हलफनामा देना। साथियो अब जरा ध्यान से गौर
करो कि ये 2 no.का मामला अगर मानवीय भूल
होती तो अध्यापक भर्ती बोर्ड इसमें बदलाव
करने का सुधि पत्र जारी करके सभी MA
डिग्री धारको को अलग से 2 no दे देता जो
उसके अधिकार क्षेत्र में भी था। लेकिन
तकनीकी गलती के पता चलते ही उन्होंने ये
गलती ठीक कर दी थी और इसके ठीक करने का
प्रोपोजल भी बनाया था। इसके अलावा मैं ये भी
कह सकता हूँ कि इस प्रकार की यदि गलती हो
भी जाती तो बोर्ड के सदस्यों व् chairmain
को ऐसा करके क्या मिलता। अगर वो MA के 2
no लगाने भूल जाते तो पता लगने पर लगा भी
देते । इसमें उनका क्या नूकशान होता। क्या
MA वालो से उन्हें कोई दुश्मनी थी? नहीं ना ।
तो इसलिये ही वर्तमान हरियाणा सरकार ने
हरियाणा में चल रही सभी भारतीयो को रद्द
करके सिर्फ जे बी टी भर्ती की पूर्णतया जाँच
पड़ताल करके ही कोर्ट में पक्ष रखा की ये
भर्ती पूर्णतया मैरिट के आधार पर की गई है
और इसमें किसी प्रकार की कोई गलती नहीं है।
तो माननीय अदालत इस पर लगी रोक हटाकर
हमे नियुक्ति का आदेश दे। तो साथियो मैं ये
कहना चाहता हूँ की बेवजह शंका मत पालिये ।
सरकार पर और न्यायपालिका पर विस्वास
कीजिये । सब कुछ अच्छा होगा । जाँच रिपोर्ट
जनता के और 9455 के हक़ में आएगी । गरीब
मजदूर ,किसान और कर्मचारियो के बच्चों के
आप जैसे काबिल अध्यापक मिलेंगे। भगवान् को
भी पता है कि किस प्रकार 4 साल के अथक
प्रयासो से ये भर्ती हो रही है। इसलिये किसी
के साथ अन्याय नहीं होगा ।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();