; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

53 और जेबीटी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, पलवल : वर्ष 2011 में फर्जी तरीके से नियुक्त हुए जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) शिक्षकों में 53 और शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अब खंड शिक्षा अधिकारियों की शिकायत पर बहीन थाना पुलिस ने 49 तथा सदर थाना पुलिस ने चार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।


इससे पहले हसनपुर थाना पुलिस ने 23, हथीन थाना पुलिस ने 22, सदर थाना पुलिस ने 15, होडल पुलिस छह, चांदहट थाना पुलिस 29, नगर थाना पुलिस में दो जेबीटी शिक्षकों सहित 99 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो चुके हैं। ये सभी शिक्षक उक्त थाना क्षेत्रों में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में तैनात हैं। जांच में उक्त शिक्षकों के अंगूठे के निशान व हस्ताक्षर पात्रता परीक्षा के समय दिए गए अंगूठे के निशान व हस्ताक्षर से नहीं मिले थे। मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय इस मामले में इन शिक्षकों को दोषी ठहरा चुका है, साथ ही प्रदेश सरकार को इन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश भी दे चुका है।
अब इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज
बहीन थाना पुलिस ने आलिम, अशोक कुमार, संदीप, जोगेंद्र, शमशेर, राजबीर, प्रमोद, मंजीत, अजीत ¨सह, राम मेहर, संदीप कुमार, सतेंद्र, संदीप कौशिक, अनिल, महेंद्र, विकास, रमेश कुमार, विजय, प्रवीण, संदीप कुंडू, धर्मेंद्र, दीपक, सुरजीत, नसीब, नरेश, रूपेश कुमार, सुरेंद्र, सत्यवान, सतीश, विनोद, सुरेश, देवेंद्र, नरेश, नरेश कुमार, ईश्वर, सुरेंद्र कुमार, अनूप ¨सह, नरेंद्र ढूल, कृष्ण कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, सोमवीर ¨सह, शमशेर ¨सह, राजू, अजय प्रवीण, रमेश कुमार, अनिल, ईश्वर ¨सह तथा सदर थाना पुलिस ने बीर ¨सह, र¨वद्र, विकास, सुरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
क्या था मामला

बता दें कि वर्ष 2011 में शिक्षकों के 8285 पदों पर हुई भर्ती में फर्जीवाड़े की शिकायतें सामने आने पर नियुक्ति रद्द करने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया कि शिक्षा बोर्ड ने राज्यस्तरीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (एसटेट) का आयोजन किया था। इसके लिए जारी प्रॉस्पेक्टस में साफ लिखा था कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिका पर अंगूठे के निशान व फार्म पर लिए अंगूठे के निशान का मिलान कर ही प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। इसके बावजूद इस जांच को किए बिना ही प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। परीक्षा में कई छात्रों ने अपनी जगह दूसरे को बैठाकर परीक्षा पास की थी। अदालत के आदेश पर पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने संदेह के घेरे में आने वाले 6049 शिक्षकों के अंगूठे के निशान का मिलान कराया। हस्ताक्षर लेकर उन्हें जांच के लिए मधुबन फोरेंसिक लैब भेजा गया। 1885 शिक्षकों के अंगूठे व हस्ताक्षर फर्जी पाए गए।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();