; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

JBT News updates नये जेबीटी ने सरकार से मांगी ज्वाइनिंग

नये जेबीटी ने सरकार से मांगी ज्वाइनिंग
जागरण संवाददाता, नारनौल : पात्र अध्यापक संघ की एक अति महत्वपूर्ण बैठक नारनौल के सुभाष पार्क में हुई। बैठक की अध्यक्षता पात्र अध्यापक संघ के जिला प्रधान राजेंद्र आकोदा ने की, जिसमें जिलेभर से सभी नव चयनित जेबीटी ने भाग लिया। बैठक में पात्र अध्यापकों ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति को लेकर जो ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है, वह उचित नहीं। इससे चयनित अध्यापकों के हितों के साथ अन्याय हो रहा है।

राजेंद्र आकोदा ने कहा कि नव चयनित जेबीटी अध्यापक की लिस्ट पिछली सरकार द्वारा गत वर्ष 14 अगस्त, 2014 को प्रकाशित की गई थी, लेकिन नव चयनित जेबीटी अध्यापक अब तक सड़कों पर धूल फांक रहे हैं। सीएम एवं इएम ने गत 30 जून को पंचकूला में नव चयनित जेबीटी को 31 जुलाई तक नियुक्ति का आश्वासन देकर उनका धरना खत्म कराया था, लेकिन अब तक उन्हें ज्वाइन नहीं कराया गया है। इससे प्रदेशभर के नवचयनित अध्यापकों में सरकार के प्रति रोष है। गत दिनों हरियाणा सरकार ने अंगूठा जांच करवाकर इनको नियुक्ति देने का आश्वासन दिया था तथा जांच में सही पाए जाने वाले उम्मीदवारों को अविलंब नियुक्ति देने की बात कही थी, जो कि अंगूठा जांच पूरी होने के बाद भी अब तक नहीं दी गई है। इस मौके पर जिलेभर से आए सैकड़ों नव चयनित अध्यापकों ने जल्द ज्वाइनिंग व सरकार द्वारा माननीय हाई कोर्ट में केस की ठीक तरह से पैरवी करने के बारे में विचार-विमर्श किया। नव चयनित अध्यापक बैठक में इस निर्णय पर पहुंचे कि यदि सरकार उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति नहीं देती है तो आने वाले समय में इन अध्यापकों की ओर से प्रदेश स्तरीय व्यापक आंदोलन व आवश्यक हुआ तो आमरण अनशन करने में भी संकोच नहीं करेंगे। इस मौके पर नारनौल प्रभारी वेदपाल ¨सह, नांगल चौधरी ब्लाक प्रभारी संतलाल, सुमन, सुनीता, नीलम, मनोज, संदीप व वीरपाल समेत सैकड़ों नव चयनित जेबीटी अध्यापक मौजूद थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();