Facebook

Govt Jobs India - Alerts

43 जेबीटी के खिलाफ होगी एफआईआर

शिक्षक दिवस पर जिले के 43 जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) के खिलाफ धोखाधड़ी करने की एफआईआर दर्ज होगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक यह एफआईआर शनिवार को दर्ज कराई जाएगी। ये सभी वह शिक्षक हैं, जो 2011 में हुई भर्ती में फर्जी तरीके अपनाकर भर्ती हुए थे। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय इस मामले में इन शिक्षकों को दोषी ठहरा चुका है। साथ ही प्रदेश सरकार को इन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश भी दे चुका है। कुछ तकनीकी कारणों के चलते विभाग अब तक इन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करा सका था।


वर्ष 2011 में प्रदेश में 9455 जेबीटी की भर्ती हुई थी। इस दौरान पात्रता पास उम्मीदवारों ने यह आरोप लगाया था कि इस भर्ती में काफी शिक्षक फर्जी तरीके से भर्ती हुए हैं।

उन्होंने इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने सभी 9455 जेबीटी के अंगूठों के निशान का मिलान पात्रता परीक्षा के दौरान लिए अंगूठे के निशान से करने का आदेश दिया था। 

अंगूठों की जांच में यह सामने आया था कि काफी संख्या में भर्ती हुए शिक्षकों की जगह कोई अन्य व्यक्ति ही पात्रता परीक्षा में बैठे थे। क्योंकि इनके निशान आपस में नहीं मिल रहे हैं। जिस पर इन शिक्षकों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। इसमें अधिकतर शिक्षकों ने अपना पक्ष नहीं रखा। 

मधुबन स्थित लैब ने अपनी जांच में स्पष्ट किया कि वर्तमान शिक्षकों के अंगूठों के निशान एचटेट की परीक्षा के समय लिए गए निशान से नहीं मिल रहे।

डीईईओ ने ली मीटिंग
इस मामले को लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को सभी खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों की एक मीटिंग ली, जिसमें उन्होंने इस मामले पर बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि इस मामले में जिले के 26 शिक्षकों को विभाग ने पहले ही चार्जशीट कर दिया है। 

अब विभाग की तरफ से 17 और शिक्षकों की लिस्ट जारी की गई है, जो इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं। अभी तक इन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई थी।

सभी जिलों में होगा मामला दर्ज 
प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से हर जिला मुख्यालय को ऐसे शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है, जिसमें सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने अपने जिले के ऐसे शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। इस बारे में शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने कानूनी पक्षों की जानकारी ली। सभी रिकॉर्ड जांचने के बाद एफआईआर के लिए तैयारी कर पुलिस को शिकायत दे दी है।

यह अदालत का मामला है। इसमें मैं कुछ ज्यादा नहीं कह सकता। उच्च अधिकारियों के जो आदेश आएंगे, उनका पालन किया जाएगा। विभाग की ओर से रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। बलजीत सिंह सहरावत, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी हिसार


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();