मौलिक शिक्षा विभाग ने बताए 16254 पद रिक्त
चंडीगढ़: 9455 चयनित जेबीटी उम्मीदवारों की चयनसूचि में 774+89= 863 वेटिंग लिस्ट (हरियाणा व मेवात कैडर) उम्मीदवारों सहित एचटेट-2013 पास चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की राह आज खुल गई। मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा के निदेशक आर.एस. खरब ने आज हाईकोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर बताया
कि मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (MIS) के डाटा के अनुसार वर्तमान में 16254 जेबीटी शिक्षकों के पद रिक्त है। निदेशक द्वारा दाखिल एफिडेविट में यह भी बताया गया कि 9455 जेबीटी की मुख्य चयनसूचि व एचटेट-2013 जेबीटी वाली चयनसूचि में कुल 11681 उम्मीदवार चयनित है और 16254 जेबीटी पद रिक्त है। इस पर हाइकोर्ट की जस्टिस रितु बाहरी की बेंच ने याचिका का निपटारा करते हुए आदेश दिया कि वेटिंग व एचटेट-2013 पास चयनित उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाए।
गौरतलब है कि 9455 चयनित जेबीटी उम्मीदवारों की सूचि में वेटिंग लिस्ट में स्थान पाए उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि पहले उन्हें नियुक्ति दी जाए और बाद में एचटेट-2013 पास जेबीटी उम्मीदवारों की नियुक्ति हो क्योंकि उन्होंने कटऑफ डेट को सभी योग्यता पूरी की हुई थी जबकि एचटेट-2013 पास जेबीटी उम्मीदवार कटऑफ डेट यानि भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 दिसम्बर 2012 को योग्यता नहीं रखते थे। यह भी उल्लेखनीय है कि चयनित 9455 जेबीटी उम्मीदवारों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने एक अन्य मामले में रोक लगाई हुई है जिस पर 12 जनवरी को सुनवाई होगी
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
चंडीगढ़: 9455 चयनित जेबीटी उम्मीदवारों की चयनसूचि में 774+89= 863 वेटिंग लिस्ट (हरियाणा व मेवात कैडर) उम्मीदवारों सहित एचटेट-2013 पास चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की राह आज खुल गई। मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा के निदेशक आर.एस. खरब ने आज हाईकोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर बताया
कि मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (MIS) के डाटा के अनुसार वर्तमान में 16254 जेबीटी शिक्षकों के पद रिक्त है। निदेशक द्वारा दाखिल एफिडेविट में यह भी बताया गया कि 9455 जेबीटी की मुख्य चयनसूचि व एचटेट-2013 जेबीटी वाली चयनसूचि में कुल 11681 उम्मीदवार चयनित है और 16254 जेबीटी पद रिक्त है। इस पर हाइकोर्ट की जस्टिस रितु बाहरी की बेंच ने याचिका का निपटारा करते हुए आदेश दिया कि वेटिंग व एचटेट-2013 पास चयनित उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाए।
गौरतलब है कि 9455 चयनित जेबीटी उम्मीदवारों की सूचि में वेटिंग लिस्ट में स्थान पाए उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि पहले उन्हें नियुक्ति दी जाए और बाद में एचटेट-2013 पास जेबीटी उम्मीदवारों की नियुक्ति हो क्योंकि उन्होंने कटऑफ डेट को सभी योग्यता पूरी की हुई थी जबकि एचटेट-2013 पास जेबीटी उम्मीदवार कटऑफ डेट यानि भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 दिसम्बर 2012 को योग्यता नहीं रखते थे। यह भी उल्लेखनीय है कि चयनित 9455 जेबीटी उम्मीदवारों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने एक अन्य मामले में रोक लगाई हुई है जिस पर 12 जनवरी को सुनवाई होगी
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC