; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

बीईओ कार्यालय बदलने से पहले ही विवाद

जागरण संवाददाता, सिरसा : खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अनाज मंडी स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल नंबर 5 में बदलने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। कार्यालय बदलने को लेकर स्कूल इंचार्ज व खंड शिक्षा अधिकारी में ठन गई है। स्कूल इंचार्ज ने स्कूल में कमरों की कमी बताते हुए कार्यालय चलाने पर एतराज जता रही है।
मौजूदा समय में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिटी थाना के समीप चल रहा है। जहां पर कार्यालय में पार्किग की समस्या है। वहीं बारिश होने व सीवरेज समस्या रहने से कर्मचारी परेशान थे। जिसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अनाज मंडी स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल नंबर 5 में बदलने का फैसला लिया गया।
ये बोली स्कूल इंचार्ज
कार्यालय बदलने को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी राजकीय स्कूल नंबर 5 में पहुंचे। स्कूल इंचार्ज ने कर्मचारियों को स्कूल में कमरों की कमी के चलते कार्यालय बदलने पर एतराज जताया। स्कूल इंचार्ज उषा मेहता ने कहा कि मेरे पास स्कूल में 8 कमरे हैं। जबकि स्कूल में करीब 220 विद्यार्थी है। स्कूल में 8 शिक्षक पढ़ाने का कार्य कर रह हैं। स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय होने बच्चों की पढ़ाई प्राभवित होगी। क्योंकि कार्यालय में प्रतिदिन शिक्षकों का आना जाना लगा रहता है। वहीं स्कूल के छात्रों की कक्षा कमरों की कमी के चलते बरामदें में लगानी पड़ेगी। स्कूल इंचार्ज उषा मेहता ने कहा कि स्कूल में कमरों की कार्यालय चलने से कमी होगी। वहीं इससे पढ़ाई भी प्राभवित होगी। उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी तक लिखित भी नहीं भेजा गया है। कि कार्यालय का यहां पर चलाया जाएगा।
अवगत करवा दिया है
खंड शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने कहा कि सिटी थाना के समीप चल रहे कार्यालय में पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी। वहीं बारिश के समय कार्यालय परिसर में पानी भर जाता था क्योंकि यहां पर सीवरेज समस्या भी रहती है। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक स्कूल नंबर 5 में कमरों की कोई कमी नहीं है। स्कूल में कार्यालय बदलने से पहले स्कूल इंचार्ज को अवगत करवा दिया गया है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();