; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों का प्रत्येक पांच साल के भीतर होगा तबादला

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : शिक्षकों को अब एक स्कूल में पांच वर्षो से अधिक शिक्षण का मौका नहीं मिल सकेगा। नई स्थानांतरण नीति में अब ऐसी व्यवस्था की जाने की योजना है। इसके तहत अब शिक्षकों का पांच वर्ष के भीतर ही स्थानांतरण अन्य स्कूल में कर दिया जाएगा।

नई स्थानांतरण नीति के तहत कई तरह के परिवर्तन किए गए हैं, ताकि शिक्षकों का अनुभव बढ़े व विद्यार्थियों को शिक्षण तकनीक में विविधता देखने को मिले। हालांकि यह ट्रांसफर जिले के बाहर नहीं होगा, लेकिन यह भी साफ है कि जिस स्कूल में शिक्षक अध्यापन कर रहा है उसके दस किलोमीटर के दायरे से बाहर का स्कूल उसे दिया जाएगा। शिक्षा विभाग सभी टीचर्स का डाटा आनलाइन कर रहा है। हालांकि अभी यह काम पूरा नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही शिक्षकों का पूरा डेटा आनलाइन हो जाएगा। ऐसे में जो शिक्षक पांच साल से एक स्थान पर कार्यरत होगा, उसको विभाग की साइट पर खाली सीट के रूप में दर्शाया जाएगा। नई नीति मई में लागू होने का अनुमान है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कौशिक ने कहा कि हालांकि अभी यह नीति लागू नहीं हुई है, लेकिन जैसी ही लागू होगी शिक्षकों को उसी हिसाब से स्थानांतरित किया जाएगा। शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर तैयार की गई नीति के तहत गांवों में काम कर रहे शिक्षकों को शहरों में व शहरों के शिक्षकों को गांवों में भेजा जाएगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();